ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
फिल्म इंदू सरकार में गोड्डा की बेटी ने मचाया धमाल
By Deshwani | Publish Date: 2/8/2017 11:27:32 AM
फिल्म इंदू सरकार में गोड्डा की बेटी ने मचाया धमाल

गोड्डा, (हि.स.)। मधुर भंडारकर की फ़िल्म इन्दू सरकार में किरदार निभा कर गोड्डा जिले के एक छोटे से कस्बे की बेटी ने धमाल मचा दिया। बसंतराय प्रखंड के जमनीकोला पंचायत के पकरिया गॉव में बचपन में खेलकर बड़ी हुई रश्मि झा आज देश में अपनी पहचान बनाने में सफल रही है। आलोक चंद्र झा की इकलोती पुत्री रश्मि झा ने फ़िल्म में अभिनेता नील नितिन मुकेश के अपोजिट किरदार निभाई है। फिल्म में रुखसाना सुल्ताना के रूप में रश्मि ने एक राजनीतिक पकड़ रखने वाली महिला का किरदार निभाई है। रश्मि पिछले पांच सालों से मुम्बई में रह रही है और टीवी सीरियल सहित दक्षिण भारत की फिल्म आइटम नंबर में भी अपनी भूमिका अदा की है।

मां-पिता के साथ रायपुर में शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात बंगलोर में वह शिक्षा के साथ साथ मॉडलिंग की तथा इससे उसकी पहचान बढ़ी बाद में वह मुम्बई आ गयी। यहां उसे कई फैशन ब्रांड के लिए मॉडलिंग का मौका मिला तथा बाद में अपनी मेहनत के बल पर उसने फिल्म में यह रोल हासिल किया। उसके इस बात की जानकारी शूटिंग करने के बाद ही घरवालो कों दी। फ़िल्म के बारे में जिस समय मुम्बई में ही उसकी मां रहती थी | उसने बातों में माँ से कहा था कि माँ अगर मुझे मधुर भंडारकर की फ़िल्म में काम करने का मौका मिले तो आपको कैसा लगेगा, तभी उनके चेहरे पर हँसी आ गई तब बताया कि मैंने मधुर भंडारकर के साथ फिल्म की सुइटिनिंग कर ली है । अपनी बेटी की इस खबर सुनकर पिता आलोक झा ने बताया कि ये गौरव की बात है कि रश्मि ने इस गांव के साथ-साथ इस राज्य का नाम भी रौशन किया है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS