ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
के-पॉप प्रतियोगिता 2017 का ग्रैंड फिनाले राउंड का दिल्ली में आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 30/7/2017 12:13:05 PM
के-पॉप प्रतियोगिता 2017 का ग्रैंड फिनाले राउंड का दिल्ली में आयोजन

 नई दिल्ली, (हि.स.)। दिल्ली में स्थित तालकटोरा स्टेडियम मिनी कोरिया के रूप में नजर आया। मौका था के - पॉप कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का। जिसमे प्रसिद्ध कोरियाई बॉय बैण्ड ' लुकैनटे' ने अपने शानदार परफारमेंस से दर्शकों का मन मोह लिया। अप्रैल से चल रही इस प्रतियोगिता में पिछले साल के मुक़ाबले इस साल दोगुने प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस साल पूरे भारत के 11 शहरों में से 424 टीमों में से 824 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 

कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत के निदेशक किम कुम प्योंग ने कहा की पिछले साल के मुताबिक इस साल प्रतियोगिता में के-पॉप प्रेमी ज्यादा नज़र आए| अब कोरियाई संस्कृति भारतीयों से अनजाना नहीं रहा। भारतीय युवाओं ने दिल्ली ग्रैंड फिनाले में बखूबी अपना हुनर दिखाया| आशा करता हूं कि वह साउथ कोरिया के-पॉप वर्ल्ड फेस्टिवल 2017 में भी भारत का नाम रोशन करेंगे।
 
जहाँ एक वक्त सभी के शानदार पर्फॉर्मन्सेस देखते हुए विजेता चुनना मुश्किल था, वही सिंगिंग केटेगरी में स्टॉकटो टीम - दिल्ली से विजेता रही दूसरी ओर डांस केटेगरी में इम्मोर्टल्स आर्मी - मिजोरम टीम ने बाजी मार ली। दोनों ही केटेगरी की टीमों को भारत को प्रदर्शित करते हुए दक्षिण कोरिया के -पॉप वर्ल्ड फेस्टिवल 2017 प्रतियोगिता के लिए परफॉर्म करने का मौका मिलेगा ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS