ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
ओम पुरी की अंतिम फिल्म ‘कबाड़ी’ 4 अगस्त को होगी दर्शकों के सामने
By Deshwani | Publish Date: 28/7/2017 3:46:26 PM
ओम पुरी की अंतिम फिल्म ‘कबाड़ी’ 4 अगस्त को होगी दर्शकों के सामने

नई दिल्ली, (हि.स.)। अनुभवी अभिनेता ओम पुरी के असामयिक निधन ने फिल्म बिरादरी के लोगों और उनके प्रशंसकों को सदमे में डाल दिया था। लेकिन दर्शकों को उनकी आखिरी फिल्म ‘कबाड़ी’ में उनके अभिनय कौशल को एक बार और देखने का मौका मिलने वाला है। यह फिल्म ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित है, जिसमें ओम पुरी के साथ सारिका, विनय पाठक, राजवीर सिंह, कशिश वोरा और बृजेन्द्र कला जैसे कलाकार नजर आएंगे। पिछले दिनों इस फिल्म के कलाकार दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में इसका प्रमोशन करने के लिए जुटे थे।
संवाददाता सम्मेलन में फिल्म के निर्माता ओम छांगानी ने मीडिया के साथ बातचीत में फिल्म के बारे में कहा, ‘ओम पुरी जी ने अपने करियर में अभिनय की एक ऐसी रेखा खींच दी है, जिसे पार करना पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है । इस फिल्म में भी उनका एक मजबूत किरदार है। हालांकि, हमारी इस फिल्म में कोई तारा नहीं है, लेकिन हमारे पास अभिनय के सितारे जरूर हैं। फिल्म के गाने बहुत ही अच्छे हैं, जिनमें क्लासिक और सूफी का टच भी है।’ 
उन्होंने कहा ‘कबाड़ी’ एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी फिल्म है। मेरा मानना है कि हास्य तब उभरता है, जब अचेतन मन में छिपे विचार व भावनाएं सचेत रूप में जाहिर की जाती हैं। इस फिल्म में हमने दिखाया है कि जब एक कबाड़ी वाला धनवान बन जाता है, तो वह कैसे अपने धन-वैभव का शान दिखाता है। अन्य करोड़पति की तरह बनने के लिए वह उनके जैसे ही कपड़े पहनता है, अलग उच्चारण शैली अपनाता है और अपना कारोबार बढ़ाता है।’ 
फिल्म के सह-निर्माता के तौर पर अनूप जलोटा ने कहा, ‘एक निर्माता के रूप में इस फिल्म से जुड़ना मेरे लिए एक यादगार अनुभव है। अन्य निर्माता ने फिल्म निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और मैंने भी उन्हीं का अनुसरण करने की कोशिश की है।’ जबकि, बृजेंद्र काला ने फिल्म में अपने चरित्र के बारे में बताया, ‘फिल्म में मेरा किरदार पंजाबी परिवार से संबंधित है। इसकी कहानी दो अलग-अलग विपरीत समाजों के बारे में है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।’
उल्लेखनीय है कि ‘कबाड़ी’ की कहानी का केंद्र उत्तर प्रदेश का लखनऊ शहर है । यह फिल्म एक ऐसे ‘कबाड़ीवाला’ यानी एक स्क्रैप डीलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रातोरात अमीर हो जाता है और उसकी संपत्ति करोड़ों की हो जाती है। यह फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS