ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ 11 अगस्त से सिनेमाघरों में
By Deshwani | Publish Date: 20/7/2017 5:59:48 PM
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ 11 अगस्त से सिनेमाघरों में

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


पाकिस्‍तान को वर्ल्‍ड कप टाइटल जिताने वाले क्रिकेटर इमरान खान ने कभी कहा था कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच रिश्‍तों में सुधार का जरिया क्रिकेट ही बन सकता है। कुछ इसी सोच के हिसाब से बनायी गयी फिल्‍म ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ का प्रदर्शन 11 अगस्‍त को सिनेमाघरों में होगा।"इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड” के बैनर तले बनी अब तक की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म ‘इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान’ बनकर तैयार है। यूं तो भोजपुरी इंडस्‍ट्री इन दिनों पाकिस्‍तान आधारित कहानियों पर कई फिल्‍में आ रही हैं, मगर इस फिल्‍म की कहानी उनसे अलग है। ऐसा मानना है फिल्‍म के निर्माता अनिल काबरा और प्रदीप सिंह का, जिन्‍होंने फिरोज ए. आर. खान के निर्देशन में एक बेहतरीन और देशभक्ति वाली फिल्म बनायी है।
फिल्म में यश कुमार, प्रियंका पंडित, निशा दुबे, रितेश पांडे, राकेश मिश्रा, अरविंद अकेला कल्लू, आदित्य मोहन, अनिल यादव, अयाज खान, बृजेश त्रिपाठी, अभिनव कुमार, गौरी शंकर, देव सिंह, स्वीटी छाबड़ा, कनक पांडेय, निधि झा, माया यादव, आनंद मोहन पांडे, जसवंत कुमार, उदय तिवारी, राधे मिश्रा, प्रेम दुबे, करण पांडेय, उज़ैर खान, जय सिंह, अनूप अरोरा जैसे स्‍टार का जबरदस्‍त अभिनय देखने को मिलेगा। यह भोजपुरिया दर्शकों के लिए काफी मनोरंजक होगा कि इतनी बड़ी स्‍टार कास्‍ट को वे एक बार में एक ही पर्दे पर देशभक्ति का पाठ पढ़ाते नजर आएंगे।
फिल्म ‘इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान’  के बारे में निर्माता अनिल काबरा और प्रदीप सिंह ने बताया कि अक्सर फिल्मों में इंडिया और पाकिस्तान के युद्ध, लड़ाई-झगड़े, बम-बिस्फोट के साथ फैसला करते हुए देखा है, लेकिन इस फिल्म के माध्यम से पहली बार इंडिया और पाकिस्तान के फौजियों को क्रिकेट का मुकाबला करते देखा जाएगा। शूटिंग के दौरान से चर्चा में आ चुकी फिल्म ‘इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान’  की कहानी को बहुत ही मजेदार ढंग से बुना गया है और संवाद भी लोगों को काफी पसंद आयेंगे। वहीं, फिल्‍म के पीआरओ रंजन सिन्‍हा ने कहा कि फिल्‍म दर्शकों के मनोरंजन के लिए 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के ठीक कुछ दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा रही है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS