ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
सेंसर से बिना किसी कांट-छांट पास हुई 'ट्यूबलाइट'
By Deshwani | Publish Date: 17/6/2017 4:13:09 PM
सेंसर से बिना किसी कांट-छांट पास हुई 'ट्यूबलाइट'

 मुंबई, (हि.स.)। 23 जून को रिलीज होने जा रही सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यू सार्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में सेंसर बोर्ड के अधिकारियों को एक भी ऐसा सीन या संवाद नहीं मिला, जिस पर कोई आपत्ति होती, तो बिना किसी कांट-छांट के ये फिल्म सेंसर बोर्ड से क्लीयर हो गई।

भारत-चीन युद्ध के बैकड्रॉप पर बनी इस फिल्म का आधार लेह-लद्दाख में दोनों देशों की सीमा रेखा है, जहां ये कहानी सेट की गई है। इस फिल्म में सलमान के साथ चीनी हीरोइन जूजू हैं, जिन्होंने पहली बार किसी इंडियन फिल्म में काम किया है। सलमान के भाई सोहेल ने पर्दे पर भी उनके भाई का रोल निभाया है। दिवंगत ओमपुरी एक अहम रोल में हैं। प्रीतम ने फिल्म में संगीत दिया है, जिसमें राहत अली खान और आतिफ असलम जैसे पाकिस्तानी गायकों के गाए गाने भी हैं। 

फिल्म को रिलीज करने की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। दूसरी ओर, फिल्म के ईद पर पाकिस्तान में रिलीज होने की संभावनाएं खत्म हो चुकी हैं। वहां के वितरकों ने अपने देश में बनी फिल्मों के भविष्य को देखते हुए 'ट्यूबलाइट' को रिलीज करने से मना कर दिया। 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' के बाद कबीर खान के निर्देशन में सलमान की ये तीसरी फिल्म है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS