ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
कृतिका हत्याकांड : पुलिस ने पूर्व पति को बताया आरोपी
By Deshwani | Publish Date: 15/6/2017 5:37:38 PM
कृतिका हत्याकांड : पुलिस ने पूर्व पति को बताया आरोपी

 मुंबई, (हि.स.)। कृतिका चौधरी हत्याकांड में ये बात सामने आई है कि कृतिका की शादी हो चुकी थी और पुलिस ने केस में उनके पति विजय द्विवेदी को आरोपी करार दिया है। फिलहाल विजय द्विवेदी फरार है।

पुलिस को जानकारी मिली है कि विजय द्विवेदी ने खुद को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी का भतीजा बताकर दिल्ली में पढ़ाई कर रही कृतिका के साथ नजदीकियां बढ़ाई थी और फिर हीरोइन बनाने का झांसा देकर उसे मुंबई ले आया। विजय पहले से ही शादीशुदा था और उसके बच्चे भी हैं, ये बात छुपाकर विजय ने दिल्ली में गोपनीय तरीके से कृतिका के साथ शादी कर ली पर कोर्ट मैरिज करने की बात को वो टाल गया था। पत्नी और बच्चों के होने की सच्चाई जानने के बाद दोनों के रिश्तों में खटास आनी शुरू हुई। विजय ने पहली पत्नी को तलाक देने की बात भी कही लेकिन कृतिका नहीं मानी जिसके चलते कृतिका ने उसे तलाक दे दिया। विजय कृतिका के साथ संपर्क बनाने की कोशिश करता था और पैसों की मांग करता था। 
पुलिस ने विजय द्विवेदी को गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल बिछा दिया है। पुलिस के अधिकारी ने कहा है कि वे आरोपी को जल्दी ही पकड़ लेंगे। इसी सप्ताह सोमवार को कृतिका का शव अंधेरी स्थित उसके घर से बेहद खराब अवस्था में मिला था। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS