ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म ''बेवॉच'' की मीडिया ने की कड़ी आलोचना
By Deshwani | Publish Date: 29/5/2017 2:53:44 PM
प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म ''बेवॉच'' की मीडिया ने की कड़ी आलोचना

मुंबई, (हि.स.)। प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवाच' अगले शुक्रवार को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, लेकिन अमेरिकी शहरों के सिनेमाघरों में ये फिल्म पिछले सप्ताह रिलीज हो चुकी है और वहां के मीडिया में इस फिल्म को लेकर बहुत आलोचना की गई है। 

हॉलीवुड के अधिकांश फिल्म समीक्षकों ने इसे एक बुरी फिल्म करार दिया है, जिसमें उनके हिसाब से कुछ भी अच्छा नहीं हैं। समीक्षकों ने प्रियंका चोपड़ा की परफॉरमेंस को भी स्तरहीन कहा है। वहां के अधिकांश समीक्षकों की राय में, इस फिल्म का आइडिया अच्छा था, लेकिन मसालों और एक्सपोज के चक्कर में इसे दोयम दर्जे की फिल्म बना दिया गया। वहां के समीक्षकों की राय में, दर्शकों का ऐसी फिल्म को स्वीकार करना संभव नहीं है।

इन समीक्षाओं से भारत पहुंचने से यहां फिल्म की टीम में निराशा की भावना आ गई है। प्रियंका चोपड़ा की ओर से इन समीक्षाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन बॉलीवुड में माना जा रहा है कि इन रिपोर्ट से फिल्म के कारोबार पर बुरा असर होगा। प्रियंका की फिल्म भारत में अंग्रेजी के अलावा हिन्दी और तमिल, तेलुगू में भी रिलीज होने जा रही है। इस बात को भी अहम माना जा रहा है कि कुछ समय पहले रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म को भी भारतीय दर्शकों ने खारिज कर दिया था। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS