ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
झारखंड
दुमका में सड़क हादसों में दो की मौत
By Deshwani | Publish Date: 22/6/2017 5:41:14 PM
दुमका में सड़क हादसों में दो की मौत

दुमका,  (हि.स)। जिले के दो थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना सोमवार की देर रात करीब 11:30 बजे नगर थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर पुराना अस्पताल के सामने घटी जहां स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया।
स्थानीय लोगाें की मदद से घायल बाइक सवार को वहां के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, एक अन्य घटना सोमवार की सुबह 5 बजे घटी दुमका-रामपुरहाट रोड में दुमका मुफस्सिल थाना अंतर्गत रिया रमन होटल के पास घटी जहां गिट्टी लदा ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में कोलकाता जाने वाली बस के खलासी संतोष दत्ता की हाइवा के नीचे दबने से मौत हो गई।
दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस क्षत-विक्षत शव को निकालने में कामयाब रही। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात कोलकाता जाने के क्रम में कृष्णा रजत बस थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर कुसुमडीह गांव के समीप खराब हो गई।
वहीं, इस मामले में जब बस मालिक पप्पू झा से बात की गई तो उसने बताया कि उसकी बस खराब होने पर दूसरे बस से यात्रियों को कोलकोता के लिए भेजा गया। रात भर चालक और खलासी बस का देखभाल के लिए गाड़ी में ही रहे। सुबह शौच जाने के लिए गाड़ी से उतरे ही थे कि जहां विपरीत दिशा से बोल्डर से लदी तेज गति से आ रही हाइवा ने खड़ी बस को धक्का मार पलट गया । इस हादसे में हाइवा के बॉडी से दबकर बस के खलासी की मौत हो गई। उक्त बस खलासी जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के बासुकीनाथ निवासी है अौर वह परिवार का एक मात्र कमाने वाला इकलौता चिराग था।
 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS