ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
झारखंड
अवैध बालू लोड कर रहा जेसीबी और ट्रक जब्त
By Deshwani | Publish Date: 23/5/2017 5:49:35 PM
अवैध बालू लोड कर रहा जेसीबी और ट्रक जब्त

दुमका,  (हि.स.)। जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे एक जेसीबी और ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है। सोमवार देर शाम पुलिस ने यह कार्रवाई की। इससे पहले सोमवार को जिला बीस सूत्री समिति की बैठक में भी अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद सीओ प्रमेश कुशवाहा और जरमुंडी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए प्रखंड क्षेत्र के ठेकचाघोंघा पंचायत अंतर्गत झकिया यात्री शेड के पास बालू लोड कर रहे वाहनों को जब्त किया। इस कार्रवाई के दौरान विधायक बादल पत्रलेख भी उपस्थित थे। 

हालांकि कार्रवाई के दौरान ट्रक और जेसीबी चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में कामयाब रहे। विधायक ने तत्काल मामले की सूचना जिला खनन पदाधिकारी विभूति प्रसाद, डीएसपी रोशन गुड़िया, जरमुंडी थानेदार विष्णु चौधरी को सूचना देते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लेकिन दो घंटे बीत जाने के बावजूद भी डंपिंग स्थल पर कहीं से कोई भी नहीं पहुंचा। इस अवसर पर सीओ के साथ नगर पंचायत स्पेशल अफसर भी मौजूद थे। 
 
 
 
 
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS