ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
दरभंगा
मानव शृंखला को लेकर दिखा बच्चे-बूढ़े व युवाओं में उत्साह
By Deshwani | Publish Date: 21/1/2018 6:00:34 PM
मानव शृंखला को लेकर दिखा बच्चे-बूढ़े व युवाओं में उत्साह

दरभंगा (हि.स.)| कड़ाके की ठंड के बावजूद नीतीश सरकार की जनकल्याणकारी मुहिम बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर आहूत मानव शृंखला हेतु रविवार को सडकों पर बच्चे-बूढे, नौजवानों के बीच खासा उत्साह देखा गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस-प्रशासन के लोग मुस्तैद रहे । सुबह के 10 बजे के बाद मुख्य मार्गो पर वाहनों का परिचालन अवरुद्ध कर दिया गया।

सर्वप्रथम जिले के प्रभारी मंत्री सह भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी सुबह 11.00 बजे लहेरियासराय स्थित हजमा चौराहा पर पहुँचे और मानव शृंखला के लिये लोगों को जागरूक व प्रोत्साहित किया। फिर वहां से वे मानव शृंखला में भाग लेने हेतु बहेडी प्रखंड के त्रिमुहानी घाट स्थित हनुमान मंदिर के लिये प्रस्थान कर गए। इस बीच जिलाधिकारी, एसएसपी व अन्य अधिकारियों के अलावे एनडीए के नेतागण भी उनके साथ रहे। दोपहर के ठीक बारह बजे इस मानव शृंखला में भाग लेने आए बच्चे-बूढे, औरत-मर्द सभी लोग पंक्तिबद्ध हो गए जिसके लिए चार रूटों का निर्धारण किया गया था। पहला स्थानीय बम्बइया चौक से लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक होते हुए बहेडी तक, दूसरा दिल्ली मोड से सकरी, तीसरा दोनार से कुशेश्वरस्थान और चौथा दिल्ली मोड़ से केवटी तक लोग पंक्तिबद्ध होकरस्थामानव शृंखला बनाई |

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS