ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रजत जयंती समारोह का स्वच्छता अभियान के साथ हुआ आगाज
By Deshwani | Publish Date: 3/7/2017 12:35:20 PM
रजत जयंती समारोह का स्वच्छता अभियान के साथ हुआ आगाज

दरभंगा,  (हि.स.)। बिरौल अनुमंडल के त्रि-दिवसीय (25 वीं वर्षगांठ ) रजत जयंती समारोह का आगाज सोमवार को कुशेश्वरस्थान के विधायक शशिभूषण हजारी द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर किया गया। जिसमें कार्यक्रम सूची के अनुसार स्वच्छता अभियान के तहत अनुमंडल मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय और सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जाना पूर्वनिर्धारित है। जिसके बाद शाम में फैन्सी क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि बिरौल अनुमण्डल के इस त्रि-दिवसीय रजत जयंती समारोह के दूसरे दिन चार जुलाई को प्रभात फेरी, साइकिल रैली, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समारोह के अंतिम दिन पांच जुलाई को मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्घाटन उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में प्रदेश के कबीना मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, मदन मोहन झा, मदन सहनी व सांसद कीर्ति आजाद सहित कई विधायकों के भाग लेने की प्रबल संभावना है।

इस मौके पर जदयू नेता जियाउर रहमान तारा, डा. नागेश्वर पंजियार, डीएसपी सुरेश कुमार, डीसीएलआर मो. अतहर, बिरौल बीडीओ रजत किशोर सिंह, सीओ सूरजकांत, पीओ शंभू भगत, सुपौल पंचायत के मुखिया शत्रुध्न सहनी, उछटी के मुखिया फुलो देवी, अब्दुल हयात, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण आचार्य सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS