ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सर्जना निखार शिविर के प्रतिभागियों की ली गई परीक्षा
By Deshwani | Publish Date: 30/6/2017 6:42:25 PM
सर्जना निखार शिविर के प्रतिभागियों की ली गई परीक्षा

दरभंगा, (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दरभंगा नगर इकाई के तत्वावधान में आयोजित सर्जना निखार शिविर के पूरे महीने भर के वर्ग संचालन के बाद गुरुवार को सभी प्रतिभागियों की विषयवार परीक्षा ली गई। परीक्षा में कुल 302 छात्र उपस्थित हुए। 

इस परीक्षा में सभी विषयों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा परीक्षा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाने की व्यवस्था है। परीक्षा के संचालन-व्यवस्था में सहयोग देने के लिए ब्यूटिशियन प्रशिक्षिका दोयल मोना, योगा के प्रशिक्षक रामविनोद ठाकुर, प्रकाश झा, महाविद्यालय के गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. कन्हैया चौधरी एवं आभाविप के विवि प्रमुख विमलेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
 
इस कार्यक्रम का समापन समारोह 2 जुलाई को एमआरएम महाविद्यालय में दिन के 10 बजे से किया जाएगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह रहेंगे एवं विशिष्ट अतिथि कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा होंगे। समारोह की अध्यक्षता एमआरएम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विद्यानाथ झा करेंगे। कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं मीडिया बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS