ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या,शव फेंक भागे आरोपी
By Deshwani | Publish Date: 28/6/2017 4:58:15 PM
ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या,शव फेंक भागे आरोपी

दरभंगा,  (हि.स.) । बिहार में दरभंगा जिले के सदर थानाक्षेत्र अंतर्गत बहु को दहेज लिए लिए ससुराल के लोगों ने मार डाला |युवती के पिता सिंहेश्वर साह ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें युवती के पति समेत उसके सास, दो भाई व गोतनी के खिलाफ दहेज़ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि युवती की शादी चार अप्रैल 2016 को सदर थाना क्षेत्र के धोई कल्याणपुर गांव के निवासी जितेन्द्र साह के पुत्र सुरेन्द्र साह से हुई थी । शादी के बाद से ही ससुराल वाले युवती को दहेज के लिए परेशान करने लगे थे । सोमवार की देर शाम मुम्बई में रहने वाले लड़की के भाई ने अपने पिता को फोन पर बताया कि किसी ने उसे फोन कर सूचना दी है कि उसकी बहन की हत्या ससुराल वालों ने कर दी है। खबर मिलते ही देर रात लड़की के पिता बेटी के ससुराल धोई कल्याणपुर पहुंचे, लेकिन वहां बेटी नहीं मिल पायी । इसके बाद उन्होंने थाना को सूचना दी।
पिता अपनी बेटी को खोज ही रहे थे कि रात करीब 1 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने बेटी की लाश लाकर ससुराल के दरवाजे पर रख दिया और भाग गये । मौके पर पहुंची पुलिस ने फिर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया । लड़की के शरीर पर मिट्टी और चिरचिरी के घाव के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है । घटना के बाद से ही ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं।







 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS