ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
छपरा
जिला शतरंज प्रतियोगिता में प्रेम, अनुप्रिया, आयुष व नाजिश बने विजेता
By Deshwani | Publish Date: 5/2/2018 4:34:58 PM
जिला शतरंज  प्रतियोगिता में प्रेम, अनुप्रिया, आयुष व नाजिश बने विजेता

छपरा । जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में छोटा तेलपा स्थित आई डिस्कवरी किड्स कॉलेज कॉलेज में आयोजित छपरा जिला शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-9 बालक वर्ग में प्रेम कुमार, अंडर-9 बालिका वर्ग में अनुप्रिया, अंडर-7 बालक वर्ग में आयुष राज तथा अंडर-7 बालिका वर्ग में नाजिश ने खिताब जीता ।
संयोजक सौरभ भारती के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :-
अंडर-9 बालक वर्ग में प्रथम प्रेम कुमार, द्वितीय सुमित कुमार एवं तृतीय रोहन कुमार रहे
अंडर-9 बालिका वर्ग में प्रथम अनुप्रिया , द्वितीय खुशी गिरी एवं तृतीय विभूति जीत रही
अंडर-7 बालक वर्ग में प्रथम आयुष राज द्वितीय अंबर श्रीवास्तव एवं तृतीय पल साक्षी रहे
अंडर-7 बालिका वर्ग में प्रथम नाजिश एवं द्वितीय प्रणिता गुप्ता रहे
मुख्य अतिथि राजेश नाथ प्रसाद ने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया जबकि विशिष्ट अतिथि देव कुमार सिंह एवं विकास कुमार सिंह ने इस तरह की प्रतियोगिताओं को लगातार कराने की बात कही | कार्यक्रम की अध्यक्षता श्वेतांक राय पप्पू, संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प तथा आगत अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष शाहिद जमाल ने किया | धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विक्की आनंद ने किया | इस अवसर पर यशपाल कुमार सिंह, प्रकाश रंजन , कुमार शुभम , सनी कुमार सिंह, कुंवर जायसवाल, आदित्य अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे | यह जानकारी संघ के संयुक्त जनसंपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने दी |

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS