ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
छपरा
शराब पीकर हंगामा कर रहे सेना के दो जवानों को किया गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 4/2/2018 5:36:45 PM
शराब पीकर हंगामा कर रहे सेना के दो जवानों को किया गिरफ्तार

छपरा । पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे सेना के दो जवानों को गिरफ्तार कर लिया । इस मामले में सेना के दोनों जवानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी ट्रेन के गार्ड मृत्युंजय कुमार सिंह ने दर्ज करायी है । रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि अमृतसर-डिब्रूगढ़ ट्रेन के गार्ड ने सूचना दी थी कि कुछ यात्रियों के बीच मारपीट हो रही है । इस सूचना के आधार पर जीआरपी के जवान वहां पहुंचे । दिव्यांग कोच के पास मारपीट की घटना हो रही थी। मारपीट कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान वहां रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी पहुंच गये ।

पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों असम रायफल में कांस्टेबुल के पद पर दीमापुर (नागालैंड) में कार्यरत हैं और दोनों शराब के नशे में धुत थे । दोनों के बैग की तलाशी ली गई तो, दोनों के बैग से एक-एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया । गिरफ्तार दोनों जवान पंजाब के अमृतसर जिले के गढ़वाल थाना क्षेत्र के गेलबाड़ी गांव के निवासी दर्शन सिंह के पुत्र सतनाम सिंह और दूसरा बवलिया थाना क्षेत्र के बिलिचमारी मेथा गांव के निवासी अनंत सिंह के पुत्र जैमल सिंह शामिल हैं । इन दोनों के खिलाफ गार्ड मृत्युंजय कुमार सिंह के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और दोनों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी । गिरफ्तार दोनों जवानों को जेल भेज दिया गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS