ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
छपरा
मानव शृंखला की सफलता के लिए निकला जागरुकता रथ
By Deshwani | Publish Date: 15/1/2018 5:33:17 PM
मानव शृंखला की सफलता के लिए निकला जागरुकता रथ

छपरा (हि.स.)। बाल विवाह एव दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में मानव शृंखला के निर्माण व जागरुकता हेतु शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कला जत्था की टीम को डीएम हरिहर प्रसाद ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिलाधिकारी ने बताया कि मानव शृंखला के दिन 21 जनवरी को अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोग निर्भिक होकर उत्साह के साथ इसमें भाग ले सकें । उन्होंने कहा कि कला जत्था की चार टीेम द्वारा 20 जनवरी तक मुख्य मार्ग पर बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से जनता को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम प्रस्तुति करेगी। उन्होंने कहा कि कला जत्था की टीम को चार जोन में बाटा गया है तथा उनके कार्यक्रम की तिथि एवं रुट का निर्धारण भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहला कला जत्था की टीम चपरैठी चैक से कोपा, दुसरा टीम कोपा से भिखारी चैक, तीसरा टीम भिखारी चैक से मानपुर (बोल बम) एवं चौथा कला जत्था द्वारा मानपुर (बोल बम) से सोनपुर गण्डक पुल तक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा ।
 
उन्होंने कहा कि पहला जोन वाली टीम चपरैठी चैक से चैनवा, चनचैरा बाजार, एकमा, परसा, माने, दाउदपुर, कोपा, रिविलगंज बाजार, समेरिया, मांझी, ताजपुर, मटियार जोन, जई छपरा होते हुए कटोखर बाजार में कार्यक्रम की समाप्ति करेगी। दूसरी टीम टेकनिवास से मुकरेड़ा, मबाईडीह बाजार, जलालपुर चैक, चनचैरा, खैरा, नगरा, मिर्जापुर , मढ़ौरा, अमनौर, भेल्दी, गड़खा, पहाड़पुर एवं नवाजी टोला में अपना कार्यक्रम समाप्त करेगी। उन्होंने कहा कि तीसरी टीम घेघटा, डोरीगंज, जानकी नगर, आमी, मानपुर(बोलबम), खानपुर, डेरनी, बेला, दरियापुर, मकेर, परसा, माड़र होते हुए परसौना बाजार तक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। जागरुकता रथ वाली चौथी टीम निर्धारित रुट शीतलपुर से कार्यक्रम की शुरुआत कर त्रिलोक चक, मलखाचक, दिघवारा, बस्तीजलाल, नयागाॅव, परमानंदपुर, खरिका, कसमर, पहलेजा घाट, सबलपुर मध्य एवं पश्चिम, राहर दियारा, भरपुरा हेतु हुए दुधैला में अपने कार्यक्रम को समाप्त करेगी। जिलाधिकारी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, राजकिशोर सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सुरेश कुमार सिंह, जिला मुख्य कार्यक्रम समनव्यक संजय कुमार सिंह एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS