ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
छपरा
अपहर्ताओं ने मांगी थी 30 लाख की फिरौती, रुपये नहीं मिलने पर कर दी हत्या
By Deshwani | Publish Date: 11/8/2017 3:10:56 PM
अपहर्ताओं ने मांगी थी 30 लाख की फिरौती, रुपये नहीं मिलने पर कर दी हत्या

सीवान, (हि.स.)| सीवान नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार निवासी राजकुमार प्रसाद के 11 वर्षीय पुत्र विष्णु राज उर्फ राहुल बुधवार की शाम से घर से लापता था। बुधवार की शाम को ही राहुल के परिजनों द्वार सीवान नगर थाना में राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । पुलिस व परिजन राहुल को तलाश रहे थे, तभी शुक्रवार की सुबह सीवान मुफस्सिल थानाक्षेत्र के अमलोरी गाँव के सामने विद्या सिंह के बागीचे में हत्या करके फेंकी गई राहुल की लाश पुलिस ने बरामद किया। राहुल शहर के प्रतिष्ठित डॉन बास्को हाई स्कूल का छठी कक्षा का छात्र था। सूत्रों की मानें तो बुधवार की शाम ही घर से बाजार जाने के दौरान राहुल का अपहरण कर लिया गया था। इसके एवज में अपहरणकर्ताओं के द्वारा राहुल के परिजनों से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। पैसा नहीं देने पर अपहर्ताओं द्वारा उसकी हत्या कर दी गई। इस हत्या से सीवान में दहशत का माहौल कायम है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है। वहीं मृत छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीँ मासूम की हत्या से आक्रोशित लोग शहर के अस्पताल मोड़ को जाम कर के पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS