ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
छपरा
डिजिटल मानचित्र केन्द्र का आयुक्त ने किया उद्घाटन
By Deshwani | Publish Date: 2/8/2017 5:24:14 PM
डिजिटल मानचित्र केन्द्र का आयुक्त ने किया उद्घाटन

छपरा, (हि.स.)। अब जमीन के नक्शे के लिए लोगोंं को पटना जाने की जहमत से सदा के लिए छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि जिले के सभी प्रखंडों के लिए भूमि का नक्शा प्रति शीट 150 रुपये जमा कर सदर अंचल परिसर स्थित इस डिजिटल केन्द्र से प्राप्त किया जा सकता है । बुधवार को इस केन्द्र का उद्घाटन सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने फीता काटकर किया ।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि डिजिटल मानचित्र केन्द्र की इस स्थापना से भू मापी की समस्या में आड़े आ रही नक्शे के अभाव की समस्या अब सदा के लिए खत्म हो गई है। इस केन्द्र पर प्रति शीट निर्धारित शुल्क जमा कर जिले का कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र का नक्शा प्राप्त कर सकता है। 

वहीं, इस केन्द्र की स्थापना पर हर्ष जताते हुए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि इस केन्द्र की स्थापना से आम जनता के हित के साथ साथ राजस्व कर्मचारियों का भी काम अब आसान हो गया है साथ ही कार्यक्षेत्र में आड़े आ रही भू मापी व विवादों के निपटारे से संबंधित कई तरह की बाधाएं भी दूर हो गई हैं । 

अब लोगों को सहज ही इस केन्द्र से नक्शा प्राप्त हो जाएगा । इस अवसर पर अपर समाहर्ता सारण, उप समाहर्ता अरुण कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतलाल राय, सदर सीओ विजय कुमार सिंह तथा बीडीओ बिनोद आनन्द समेत जलालपुर एवं मशरख अंचलों के सीओ तथा बीडीओ भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS