ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सड़क निर्माण की मांग पर ग्रामीणों ने की सड़क पर धानरोपनी
By Deshwani | Publish Date: 10/7/2017 6:12:49 PM
सड़क निर्माण की मांग पर ग्रामीणों ने की सड़क पर धानरोपनी

छपरा,  (हिस)। दाउदपुर बाजार, एनएच 85 और रेलवे स्टेशन से दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली दाउदपुर-बलेसरा मुख्य सड़क की बदहाली पर सोमवार को ग्रामीणों ने जन-प्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। 

ग्रामीणों की मरम्मत की मांग को लेकर दाउदपुर के पास सड़क पर धान की रोपनी कर दी जिसमें महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने भी हिस्सा लिया। लोगों का कहना है कि करीब 40 वर्ष पूर्व दाउदपुर से सिसवां,जगतियां होते हुए बलेसरा चौक तक जाने वाली सड़क को ईटा से बनाया गया था, लेकिन आज तक किसी प्रतिनिधि ने इसके पक्कीकरण पर ध्यान नहीं दिया। 
 
ग्रामीणों का कहना है कि महाराजगंज के वर्तमान सांसद और मांझी विधायक के सामने भी क्षेत्र के लोग कई बार उक्त सड़क का मुद्दा उठा चुके हैं। लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। लोगों का कहना था कि हम अपनी बात रखते-रखते थक चुके हैं । अब तो विधायक और सांसद ही बतायेंगे कि कब इस सड़क का उद्धार होगा। लोगो ने सड़क की बदतर स्थिति के लिए पूरी तरह बड़े जन-प्रतिनिधियों को जिम्मेवार ठहराया। 
गौरतलब है कि दाउदपुर-बलेसरा सड़क से होकर पिलुई, कोहड़ा बाजार, नसीरा,चमरहियां, खडरहियां, करैलिया, करहीं, रूसी, बरेजा, गम्हरिया, बनियापुर, लेजुआर, कुमना सहित दर्जनों गांवो से लोगों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन फिलवक्त सड़क इतनी दयनीय हो चुकी है कि लोग 3 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर साधपुर-बनवार होकर दाउदपुर पहुंचने को मजबूर हैं। हालाँकि साधपुर-करैलिया सड़क की स्थिति भी जर्जर हो चुकी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS