ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
टैक्स बकाया रखने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ होगी दंडात्मक कार्रवाई
By Deshwani | Publish Date: 1/7/2017 3:11:59 PM
टैक्स बकाया रखने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ होगी दंडात्मक कार्रवाई

छपरा, (हि.स)। रोड टैक्स बकाया रखने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी | जिला परिवहन पदाधिकारी अंजय कुमार राय ने पत्रकारों को बताया कि रोड टैक्स बकाया रखने वाले वाहन मालिकों को चिन्हित किया जा रहा है और वैसे वाहनों की धड़ पकड़ किया जाएगा जिनके कागजात अपडेट नहीं कराया गया है| उन्होंने बताया कि वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया गया है| इस माह में अब तक करीब एक सौ माल वाहक बड़े वाहनों को जब्त कर जुर्माना भी वसूला गया है | जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि इस माह में अब तक जब्त किये गये एक सौ ओवर लोडेड ट्रकों से लगभग साढ़े आठ लाख रुपये राजस्व की वसूली की गयी है| उन्होंने बताया कि बिना वांछित कागजात तथा क्षमता से अधिक सामानों की लदान कर ढुलाई करने वाले वाहनों की धड़ पकड़ किया जा रहा है | उन्होंने बताया कि सरकारी राजस्व जमा किए बिना और क्षमता से अधिक सामानों की लदान कर ढुलाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश प्रधान सचिव ने दिया है जिसके आलोक में यह जांच अभियान शुरू किया गया है | उन्होंने बताया कि क्षमता से अधिक सामानों की लदान कर ढुलाई करने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होता है और वाहनों का कागजात अपडेट नहीं कराने के कारण सरकार को राजस्व की हानि हो रही है | रोड टैक्स, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, इंश्योरेंस समेत अन्य कागजात वाहन मालिक दुरूस्त नहीं करा रहे हैं। लंबे समय से टैक्स बकाया रखने वाले वाहन मालिकों को चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है| निर्धारित समय सीमा के अंदर बकाया टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी| अभियान जारी रखने से वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है |

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS