ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बक्सर
डायन बताकर महिला की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज
By Deshwani | Publish Date: 10/1/2018 3:28:33 PM
डायन बताकर महिला की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज

बक्सर (हि.स.)| डुमरांव थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में कतिपय दबंगों ने मानवता की सारी हद पार कर सरेआम एक महिला को पीट-पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया | इतना ही नहीं बचाव करने पहुंचे पति को भी इन लोगों द्वारा मार पीटकर घायल कर दिया गया | मारपीट के इस क्रम में दबंगो ने पीड़ित महिला की आबरू से भी खिलवाड़ करने का प्रयास किया पर आस-पड़ोस के लोगों के बिरोध से वे ऐसा नहीं कर सके | घटना आज अहले सुबह दक्षिण टोला दलित बस्ती की है | इस घटना को लेकर पीड़ित महिला ने डुमरांव थाने में दबंगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है | 

 
पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि डुमरांव नगर के दक्षिण टोला निवासी सुग्रीव पासवान अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ घर में बैठे थे कि अचानक पांच -छह की संख्या में लाठी–डंडे से लैश लोग घर में घुसकर मंजू पर डायन होने का आरोप लगाकर पीटने लगे | पति द्वारा जब मारपीट का विरोध किया गया तो इन लोगों ने उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया | घटना के बाद घायल पति-पत्नी को लोगों की सहायता से अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहाँ इलाजरत पत्नी की हालत गम्भीर बनी हुई है |
 
इधर पीड़ित मंजू देवी के पक्षधरों का कहना है कि आये दिन ये लोग मंजू देवी पर डायन होने का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया रकते थे | पुलिस के वरीय पदाधिकारी पूरी घटना पर नजर रखे हुए हैं | मामले में अजय पासवान ,हरेन्द्र पासवान ,बासगीत पासवान ,चरनजीत पासवान ,चुनमून पासवान और रुदल पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है | सभी आरोपी डुमराँव दक्षिण टोला के ही निवासी हैं | 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS