ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बक्सर
यक्ष्मा पीड़ित भी शामिल होंगे मानव शृंखला में
By Deshwani | Publish Date: 8/1/2018 1:06:35 PM
यक्ष्मा पीड़ित भी शामिल होंगे मानव शृंखला में

बक्सर (हि.स.)| नगर स्थित स्थानीय कार्यालय में टीबी फोरम की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में बिहार सरकार के दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इस अभियान में बनने वाली मनाव शृंखला में जिले के यक्ष्मा मरीज भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। बैठक की अध्यक्षता पवन कुमार ने की ।

बैठक को संबोधित करते हुए सचिव डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि 21 जनवरी को बनायी जाने वाली मानव शृंखला के लिए सभी तैयार रहेंगे। इसके साथ ही बैठक में पूरे जिले से बाल विवाह तथा दहेज प्रथा को समाज से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया। बाल विवाह टीबी रोग का एक मुख्य कारण है | वर्ष 2016 की अपेक्षा 2017 में टीबी रोगियों की संख्या में भारत में कमी हुई है। सामाजिक कुरीति को दूर करने की दिशा में सरकार का यह कदम सराहनीय है। 
जिले के सभी प्रखंडों के लिए फोरम के कुल सदस्यों को मानव शृंखला की सफलता के लिए जिम्मेवारी दी गई है। वही सचिव डॉ सत्यप्रकाश में ग्राम पंचायतों से ज्यादा से ज्यादा यक्ष्मा ग्रसित रोगियों को मानव शृंखला में जुड़ने के लिए लगातार संपर्क अभियान चला रहे हैं ।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS