ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
दिल्ली में बने एडीबी का प्रादेशिक केंद्र: जेटली
By Deshwani | Publish Date: 7/5/2017 2:01:25 PM
दिल्ली में बने एडीबी का प्रादेशिक केंद्र: जेटली

 नई दिल्ली, (हिस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से कहा है कि वह दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए नई दिल्ली में एक क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करे ताकि लोगों की बढ़ती आकांक्षाओं के साथ तालमेल रख सकें और परियोजना की तैयारी की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके। वह जापान के योकोहामा में एडीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 50 वीं वार्षिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

 

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) को 50 साल पूरा करने और एशिया प्रशांत क्षेत्र के लोगों की सेवा करने पर बधाई दी। भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे के विकास के जरिए क्षेत्र में गरीबी को दूर करने के प्रयासों की सराहना करते हुए जेटली ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा पर अधिक ध्यान देने की बात कही।

 

शहरी विकास में, विशेष रूप से पेयजल और स्वच्छता के क्षेत्र में, जेटली ने कई विकासशील देशों की चुनौतियों पर जोर दिया। उन्होंने बैंक को टिकाऊ मॉडल को बढ़ावा देने के लिए आग्रह किया जो इन चुनौतियों का सामना करेंगे। उन्होंने एडीबी को जलवायु लचीला कृषि, बेहतर खेती उत्पादन प्रौद्योगिकियों, बेहतर मूल्य श्रृंखला प्रबंधन और कृषि उत्पादों के लिए बेहतर विपणन ढांचे के निर्माण पर ध्यान देने के लिए कहा।

 

केन्द्रीय वित्त, रक्षा एवं कारपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली अन्य एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए जापान की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS