ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें बढ़ी, सर्राफा बाजार में आई चमक
By Deshwani | Publish Date: 20/4/2017 12:20:07 PM
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें बढ़ी, सर्राफा बाजार में आई चमक

गुना, (हि.स.)। वैश्विक स्तर पर बढ़ोतरी तथा देश में शादियों का सीजन शुरू होने से सोने में चमक फिर से लौटने लगी है। यही कारण है कि कीमतें उछाल के साथ 30 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने का स्तर 31 हजार भी बन जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी। 

गौरतलब है कि पिछले एक महीने के दौरान सोना स्टैंडर्ड में 600 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो चुका है, जबकि पिछले एक साल की समान अवधि की तुलना में भी भाव 600 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है। सोना स्टैंडर्ड 17 मार्च को 29,150 रुपये बिका था। अब वह बढकर 29,800 हजार रुपये हो गया है। इसी तरह चांदी 41,800 रुपये से बढ़कर 43,000 हजार रुपये प्रति किलो पर आ गई है। चांदी के भाव में 1200 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। बीते साल 17 अप्रैल को सोना स्टैंडर्ड 29,200 रुपये प्रति दस ग्राम था। 

इस साल हुआ बेहतर उत्पादन

पिछले साल की तुलना में इस बार किसानों को फसल का बेहतर उत्पादन मिला है। जिसकी वजह से सराफा मार्केट में भी चमक दिख रही है। 15 मार्च से 18 मार्च के बीच में ही सिर्फ सोने के भाव 28,200 रुपये हुए थे। 

जानकारों के अनुसार शादियों का सीजन एक बार फिर शुरू हो चुका है। अप्रैल से लेकर जुलाई तक शादियां होंगी। इस दौरान शादियों के 45 मुहूर्त हैं। सराफा कारोबारियों के अनुसार इन मुहूर्त में होने वाली शादियों के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सोना-चांदी की बेहतर खरीददारी होने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें बढ़ने से घरेलू बाजार में भी सोने के दाम बढ़ रहे हैं। देश में शादियां शुरू होने से सोना-चांदी में खरीददारी बढ़ गई है। वैश्विक बाजार में अनिश्चितता की स्थिति से सुरक्षित निवेश को लेकर सोने में लोगों को रूझान बढ़ा है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS