ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 35000 पार
By Deshwani | Publish Date: 17/1/2018 6:12:15 PM
बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 35000 पार

मुंबई (हि.स.)। देश के शेयर बाजार में बुधवार को जबर्दस्त तेजी रही। सेंसेक्स ने 311 अंक की छलांग लगाते हुए पहली बार 35 हजार अंक के आंकड़े को पार कर लिया। बुधवार को सेंसेक्स 35,082 अंक पर बंद हुआ। 30 शेयरों के सूचकांक सेंसेक्स के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 10,800 के आंकड़े तक पहुंच गया था। दिन का कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स ने 310.77 अंक की रिकॉर्ड बढ़त के साथ 35,081.82 अंक पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में भी 300 अंकों की बढ़त रही, जिसकी बदौलत निफ्टी ने भी 88.10 अंक की बढ़ोतरी के साथ नई ऊंचाई हासिल की ओर 10,788.55 अंक पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में तेजी रही। कर्नाटक बैंक, सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ऐक्सिस बैंक, एसबीआई के शेयरों में भारी तेजी देखी गई।

हालांकि एमसीएक्स में सोने के दाम में 46 रुपए की गिरावट आई और सोना 29776 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जाकर बंद हुआ। वायदा बाजार में सिल्वर 1000 के लिए 31 जनवरी का दाम 39239 रुपए प्रति किलो बोला गया, जबकि सिल्वर एम के दाम 28 फरवरी के लिए 39388 रुपए तय हुआ। बताया जा रहा है कि सरकार के बाजार से अतिरिक्त ऋण लेने में कटौती की घोषणा के बाद अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक माहौल बना, जिससे घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई। सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई ) का निफ्टी कारोबार के दौरान 10,800 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। अंत में यह 88 अंक की तेजी के साथ 10,789 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 17 अंक की गिरावट में 34,754 अंक पर खुला। हालांकि, चौतरफा लिवाली के बीच खुलते ही यह हरे निशान में पहुंच गया। एकदम शुरुआती कारोबार में कुछ देर के लिए यह लाल निशान में जरूर रहा और 34,700 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। इसके बाद बाजार में लिवाली का जोर रहा और सेंसेक्स का ग्राफ लगातार बढ़ता गया। बीएसई के सभी 20 समूहों में तेजी रही। बैंकिंग,आईटी, पूंजीगत वस्तुएं, पीएसयू और स्वास्थ्य समूहों में एक प्रतिशत से ज्यादा तक की बढ़ोतरी देखी गई। एक्सिस बैंक के शेयर साढ़े चार प्रतिशत से अधिक उछले। भारतीय स्टेट बैंक ने करीब साढ़े तीन प्रतिशत तथा आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और यस बैंक ने ढ़ाई प्रतिशत से अधिक का मुनाफा कमाया। शेयर मार्केट में आई इस उछाल के बाद मार्केट में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS