ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
भारत का खुदरा बाजार साल 2020 तक बढ़कर 85000 करोड़ रुपए
By Deshwani | Publish Date: 9/1/2018 3:14:29 PM
भारत का खुदरा बाजार साल 2020 तक बढ़कर 85000 करोड़ रुपए

मुंबई (हि.स.)। बाजार पर रखनेवाली एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का खुदरा बाजार साल 2020 तक बढ़कर 850 बिलियन डॉलर (85000 करोड़) हो जाने की उम्मीद है। साल 2011 में खुदरा बाजार का टर्नओवर 470 बिलियन डॉलर (47000 करोड़ रुपए) था। ई-कॉमर्स सेक्टर का टर्नओवर दिसंबर 2016 तक 2,11,005 करोड़ रुपए आंका गया। बता दें कि भारत का ई-कॉमर्स मार्केट साल 2009 में 390 करोड़ रुपए का था, जबकि वर्ष 2013 तक यह बढ़कर 12.6 अरब डॉलर (1260 करोड़ रुपए) तक पहुंच गया।

इसी तरह, साल 2013 में ई-रिटेल क्षेत्र का कुल टर्नओवर 2.3 अरब डॉलर (230 करोड़ रुपए) था। साल 2014 में 3.5 करोड़ लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते थे। वर्ष 2016 के अंत तक ऑनलाइन शॉपिंग करनेवालों की संख्या बढ़कर 100 मिलियन (10 करोड़) हो गई। बिक्री के मामले में इलेक्ट्रॉनिक्स और परिधानों के खरीदारों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक ई-कॉमर्स सेक्टर का टर्नओवर दिसंबर 2016 तक 211,005 करोड़ रुपए था। इसी तरह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ई-कॉमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 तक भारत में ऑनलाइन खुदरा कारोबार से 100 अरब डॉलर (10000 करोड़) का राजस्व मिलेगा। इसमें से फैशन ई-कॉमर्स का टर्नओवर 35 बिलियन डॉलर (लगभग 3500 करोड़) के आंकड़े को पार कर जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत का खुदरा बाजार साल 2011 में 470 बिलियन डॉलर (47000 करोड़) था, जो साल 2020 तक बढ़कर 850 बिलियन डॉलर (85000 करोड़) हो जाने की उम्मीद है। मार्केट पर नजर रखनेवाली फोरेस्टर एजेंसी के अनुसार, भारत में ई-कॉमर्स मार्केट साल 2012-16 के दौरान 57 फीसदी से अधिक की दर से बढ़ा है। भारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे तेज़ी से विकसित होनेवाले देशों में शामिल है। बता दें कि भारत में जुलाई 2017 तक देश की कुल जनसंख्या के 40 फीसदी लोगों के पास इंटरनेट सुविधा हो गई है।

लगभग 45 करोड़ लोग आज इंटरनेट का उपयोगकरते हैं। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता आधार होने के बावजूद चीन में जनसंख्या के 48 फीसदी (65 करोड़) लोगों के पास ही इंटरनेट सुविधा और ई-कॉमर्स की सुविधा है। संयुक्त राज्य अमेरिका में 26.6 करोड़ (84 फीसदी) और फ्रांस में 5.4 करोड़ (81 फीसदी) लोगों के पास इंटरनेट सुविधा है। देश में हर महीने लगभग 60 लाख नए इंटरनेट उपभोक्ता बन रहे हैं। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS