ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
19 बैंकों के सौ से अधिक एटीएम से नहीं निकल रहे वांछित नोट
By Deshwani | Publish Date: 7/1/2018 1:58:11 PM
19 बैंकों के सौ से अधिक एटीएम से नहीं निकल रहे वांछित नोट

जगदलपुर, (हि.स.)। जिले के अंदर 19 बैंकों की करीब 45 शाखाएं कार्य कर रही हैं और उनके द्वारा सौ से अधिक एटीएम संचालित किए जा रहे हैं। मगर इन एटीएमों से ग्राहकों को पिछले कुछ दिनों से वांछित मात्रा में नोट नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, एटीएम से नोट ना निकलने को लेकर यह चर्चा चल रही है कि आजकल बैंकों को ही आरबीआई से कम नोट प्राप्त हो रहे हैं, जिससे जहां पूर्व में तीस से पैंतीस लाख रुपये एटीएम में डालने वाले बैंक अब मात्र आठ दस लाख रुपये की ही राशि डाल रहे हैं, जो डालते ही उपभोक्ताओं के द्वारा निकाल लिया जाता है और एटीएम खाली ही दिखाई पड़ते हैं।

इस संबंध में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के मैनेजर ने बताया कि उनके बैंक के शहर में ही चार एटीएम संचालित हैं और हर एटीएम में पहले 20 से 25 लाख रुपये हर दूसरे या तीसरे दिन डाले जाते थे लेकिन उनके केन्द्रीय कार्यालय से निर्देश के बाद अब प्रतिदिन मात्र 7-8 लाख रुपये ही डाले जाते हैं जिसके कारण एटीएम से नोट निकासी तुरंत हो जाती है और एटीएम खाली हो जाते हैं।
 
इस प्रकार की स्थिति पूरे जिलेभर के एटीएम में बनी हुई है। असली तथ्य कोई बैंक बताने में सामने नहीं आता है और लीड बैंक एसबीआई के अधिकारी यह बताते रहते हैं कि सभी बैंकों को पर्याप्त राशि प्रदान की जा रही है। उन्हें अपने एटीएम में पर्याप्त रकम डालना चाहिए जबकि स्वयं एसबीआई के एटीएम आजकल खाली ही पाए जाते हैं। इस संबंध में बैंक के ग्राहकों ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से आग्रह करते हुए कहा कि उसे ग्राहकों की इस समस्या का समाधान करने के लिए पहल करनी चाहिए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS