ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
जॉर्डन के विदेश मंत्री ने वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की
By Deshwani | Publish Date: 27/12/2017 8:54:39 PM
जॉर्डन के विदेश मंत्री ने वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की

नई दिल्ली, (हि.स.)। जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान-अल-सफादी ने भारतीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-जॉर्डन के बीच बेहतर कारोबारी संबंधों को लेकर बात की।


वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को जॉर्डन के विदेश मंत्री और भारतीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु के बीच भारत-जॉर्डन के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने, आयात-निर्यात में बेहतर संतुलन कायम करने, कारोबार के नए आयामों को तलाशने के प्रयासों को लेकर विस्तार से बात हुई।


मेहमान विदेश मंत्री ने अपने बयान में कहा कि भारत-जॉर्डन के बीच रिश्तों के विकास के बहुत से अवसर है। इस मुलाकात में मैने भारतीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु के साथ भारत-जॉर्डन के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के अवसरों की समीक्षा की। मेरे साथ आए प्रतिनिधिमंडल एवं साथियों की भारतीय अधिकारियों के साथ सकारात्मक बातचीत हुई है। इसके अलावा भारत-जॉर्डन प्रादेशिक समस्याओं को लेकर भी साथ काम करने की ओर आगे बढ़े हैं।


पश्चिम एशियाई देश जार्डन के विदेश मंत्री अयमान अल सफ़दी दो दिन की आधिकारिक भारत दौरे पर नई दिल्ली आए हैं। सफ़दी की भारत यात्रा 27-28 दिसम्बर को होगी। सफ़दी बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचे। दोपहर को उन्होंने भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की। गुरूवार सुबह वे राजघाट जाएंगे, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उसके बाद वे इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स (आईसीडब्ल्यूए) जाएंगे, जहां वे व्याख्यान देंगे। गुरूवार शाम वे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे। गुरूवार रात वे जार्डन लौट जाएंगे।
 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS