ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
आर फूड ने आपूर्ति रोकी, मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां प्रभावित
By Deshwani | Publish Date: 27/12/2017 4:27:06 PM
आर फूड ने आपूर्ति रोकी, मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां प्रभावित

मुंबई, (हि.स.)। मैकडॉनल्ड के पूर्वी भारत में अधिकाश रेस्तरां बंद होने की कगार पर हैं, जबकि उत्तरी क्षेत्र में भी आपूर्ति बाधित होने से परेशानी में हैं। मैकडॉनल्ड्स के लॉजिस्टिक भागीदार कंपनी की ओर से आपूर्ति को बंद किए जाने की खबर है। दूसरी ओर मैकडॉनल्ड और बक्शी के बीच भी विवाद चल रहा है। महाराष्ट्र स्थित राधाकृष्ण फूडलैंड की ओर से आपूर्ति बंद किए जाने से मैकडॉनल्ड्स के 80 रेस्तरां प्रभावित हुए हैं। राधाकृष्ण फूडलैंड के पास मैकडॉनल्ड के अलावा गेट इन टच, ड्यू प्वाइंट, पी एंड जी, कारगिल, मॉन्डलिज जैसी कई कंपनियों की सप्लाई चेन नेटवर्क है। लॉजिस्टिक सहयोगी के इस कदम से पूर्वी भारत और उत्तर भारत पर आपूर्ति की कमी के कारण दबाव है। राधाकृष्णा फूडलैंड प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कहा गया कि उन्होंने सीपीआरएल को 20 दिसंबर को पत्र लिखा था और सप्लाई मात्रा के कम होने तथा भविष्य की अनिश्चितता के बारे में अवगत करा दिया गया था। कंपनी ने भुगतान नहीं होने के कारण आपूर्ति को रोकने की बात भी कही थी। कनाट प्लाजा रेस्टोरेंट लि. (सीपीआरएल) बक्शी और मैकडॉनल्ड्स इंडिया की संयुक्त उद्यम है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS