ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
मार्केट कैप 150 लाख करोड़ के पार, निवेशकों को 45 लाख करोड़ का मुनाफा
By Deshwani | Publish Date: 22/12/2017 4:36:30 PM
मार्केट कैप 150 लाख करोड़ के पार, निवेशकों को 45 लाख करोड़ का मुनाफा

मुंबई, (हि.स.)। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 150 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है। इसी तरह इक्विटी कैपिटल मार्केट में 5064 कंपनियों का पंजीकरण हुआ है, जबकि 1129 लिस्टेड कंपनियों को कारोबार करने पर रोक लगाई गई है। शुक्रवार तक केवल 3935 इक्विटी कैपिटल ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध थे। प्रमोटर्स प्लेज होल्डिंग के साथ 3004 कंपनियों ने कारोबार किया, जिससे उनकी होल्डिंग बढ़कर 2,90,257.93 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। 

शुक्रवार के कारोबार के दौरान बैंक, ऑटो, आईटी और कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी से शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,50,67,285 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। साल 2017 में बीएसई पर लिस्टेड 3,70,73,548 कंपनियों का मार्केट कैप 44.65 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। यानी इस साल निवेशकों ने मार्केट से 44.65 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है। इससे पहले 30 दिसंबर 2016 को बीएसई मार्केट कैप 106.23 लाख करोड़ रुपए था। इस साल बाजार में तेजी का रुख रहा, जिसके कारण बीएसई के मार्केट कैप में 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बाजार के सूत्रों के अनुसार, फिलहाल, बीएसई पर लिस्टेड 29 स्टॉक्स का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। मौजूदा तेजी को देखते हुए सेंसेक्स में अब तक 27 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। सेंसेक्स में उछाल से इस लिस्ट में अल्ट्राटेक सीमेंट, वेदांता, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल), एशियन पेंट्स, पावरग्रिड और बजाज फाइनेंस शामिल हुए हैं। इस साल बीएसई के मार्केट कैप बढ़ोतरी में10 कंपनियों का एक चौथाई योगदान है। इन कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, एचयूएल, एसबीआई, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और वेदांता शामिल हैं। मार्केट कैप में इन कंपनियों का योगदान 10.54 करोड़ रुपए रहा है। प्रमोटर्स प्लेज होल्डिंग वाली कंपनियों में एजीसी नेटवर्क लिमिटेड की डिपॉजिटरी सिस्टम में कुल वैल्यू शुक्रवार को 285.81 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछली तिमाही आधार पर प्रमोटर्स शेयर्स की वैल्यू 285.28 करोड़ रही। इसी तरह बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड की डिपॉजिटरी सिस्टम में कुल वैल्यू 483.05 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछली तिमाही आधार पर प्रमोटर्स शेयर्स की वैल्यू 432.07 करोड़ रही। सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सोल्युशंस लिमिटेड की डिपॉजिटरी सिस्टम में कुल वैल्यू 1984.12 करोड़ रुपए और पिछली तिमाही आधार पर प्रमोटर्स शेयर्स की वैल्यू 1955.14 करोड़ रही थी। जीटीएल इन्फ्रा की डिपॉजिटरी सिस्टम में कुल वैल्यू 235.59 करोड़ रुपए और पिछली तिमाही आधार पर प्रमोटर्स शेयर्स की वैल्यू 403.71 करोड़ रही थी। हिंदुस्तान नेशनल ग्लास एंड इंडस्ट्री लिमिटेड की डिपॉजिटरी सिस्टम में कुल वैल्यू 923.58 करोड़ रुपए और पिछली तिमाही आधार पर प्रमोटर्स शेयर्स की वैल्यू 1143.16 करोड़ रही थी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS