ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
पटना में मार्च तक सीएनजी स्टोरेज स्टेशन : उपमुख्यमंत्री
By Deshwani | Publish Date: 12/12/2017 6:44:31 PM
पटना में मार्च तक सीएनजी स्टोरेज स्टेशन : उपमुख्यमंत्री

पटना, (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जीएआईएल (गेल) इंडिया द्वारा मार्च तक पटना में सीएनजी स्टोरेज स्टेशन का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा। अगले दो साल में सीएनजी का पांच रिफिलिंग स्टेशन काम करने लगेगा।


वित्त, वाणिज्य कर और वन एवं पर्यावरण विभागों के भी मंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को यहां वायु प्रदूषण नियंत्रण के मद्देनजर अपने सचिवालय स्थित कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र निर्गत करने, वाहनों के प्रदूषण की सघन जांच, समुचित कचरा प्रबंधन, भवन निर्माण सामग्रियों का ढक कर परिवहन और सुरक्षित रख रखाव,नई तकनीक पर आधारित ईंट-भट्ठों की स्थापाना व प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्पों पर वाहन प्रदूषण जांच केन्द्र स्थापित करने का निर्देश दिया।


उन्होंने बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को निर्देश दिया कि एक तीन सदस्यीय कमिटी बनाकर वाहन प्रदूषण जांच केन्द्रों के उपकरणों की जांच कराई जाए तथा सभी वाहनों पर प्रदूषण नियंत्रण जांच का स्टीकर लगाना अनिवार्य किया जाय। पटना स्थित सभी चार सचिवालयों में चलंत उपकरणों से सरकारी वाहनों की जांच कर उन्हें प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र निर्गत किया जाय।


उन्होंने बताया कि पटना नगर निगम को उन्होंने निर्देश दिया कि कचरा तिरपाल से कवर करके ढोया जाय। सार्वजनिक स्थानों, सड़कों पर बालू व अन्य भवन निर्माण सामग्री रखने पर सख्ती से रोक लगाया जाय। कचरा जलाने पर व्यक्ति विशेष से पांच हजार तथा संस्थाओं से 25 हजार रुपये का दंड वसूला जाय। पटना जिले के पांच प्रखंडों में ईंट-भट्ठों की स्थापना पर रोक लगा दी गई है तथा पूर्व से संचालित ईंट-भट्ठों को नई तकनीक अपनाने तक संचालन की अनुमति नहीं दी जायेगी। बैठक में पर्यावरण व वन विभाग, परिवहन, नगर विकास, पटना नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों के साथ पटना के जिलाधिकारी व यातायात आरक्षी अधीक्षक मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS