ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
नवम्बर के दौरान विदेशी पर्यटकों के आगमन में 14.4 प्रतिशत की वृद्धि
By Deshwani | Publish Date: 12/12/2017 3:27:37 PM
नवम्बर के दौरान विदेशी पर्यटकों के आगमन में 14.4 प्रतिशत की वृद्धि

नई दिल्ली, (हि.स.)। नवम्बर 2016 के मुकाबले नवम्बर 2017 में विदेशी पर्यटकों के आगमन में 14.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पर्यटन मंत्रालय आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) से प्राप्त राष्ट्रीयता-वार एवं बंदरगाह-वार आंकड़ों के आधार पर विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) के यह आंकड़े तैयार किए गए हैं।

 

विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) 

नवम्बर, 2017 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 10.05 लाख का रहा, जबकि नवम्बर 2016 में यह 8.78 लाख और नवम्बर, 2015 में 8.16 लाख था।

नवम्बर, 2016 की तुलना में नवम्बर, 2017 के दौरान एफटीए की वृद्धि दर 14.4 प्रतिशत रही, जबकि नवम्बर, 2015 की तुलना नवम्बर 2016 में वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही थी।

जनवरी-नवम्बर, 2017 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 90.01 लाख का रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 15.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। इसी तरह जनवरी-नवम्बर, 2015 के मुकाबले जनवरी-नवम्बर, 2016 में एफटीए 9.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 77.83 लाख के स्तर पर पहुंच गया था।

शीर्ष 15 स्रोत देशों में नवम्बर, 2017 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा बांग्लादेश (16.77%) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमश: अमेरिका (14.77%), ब्रिटेन (9.93%), रूसी संघ (4.41%), कनाडा (4.39%), ऑस्ट्रेलिया (3.96%), मलेशि‍या (3.50%), जर्मनी (2.90%), फ्रांस (2.51%), श्रीलंका (2.32%), चीन (2.26%), सिंगापुर (2.04%),जापान (2.03%), थाईलैंड (1.87%) और कोरिया गणराज्य (1.31%) का रहा।

शीर्ष 15 हवाई अड्डों में नवम्बर, 2017 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा दिल्ली हवाई अड्डा (29.76 %) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमशः मुंबई हवाई अड्डा (17.20%), हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट (8.40 %), चेन्नई हवाई अड्डा (5.78%), बेंगलुरू हवाई अड्डा (5.44%), डाबोलिम (गोवा) हवाई अड्डा (5.37%), कोलकाता हवाई अड्डा (4.62%), हैदराबाद हवाई अड्डा (3.02 %), कोच्चि हवाई अड्डा (2.88 %), अहमदाबाद हवाई अड्डा (2.46 %), गेडे रेल लैंड चेक पोस्टा (1.91%), सोनौली लैंड चेक पोस्ट. (1.88 %), त्रिची हवाई अड्डा (1.46%), घोजाडंगा लैंड चेक पोस्ट (1.29%) और त्रिवेंद्रम हवाई अड्डा (1.28 %) का रहा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS