ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
दो महीने में कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 12 लाख 70 हजार 744 करोड़ की बढ़ोतरी
By Deshwani | Publish Date: 4/12/2017 4:51:12 PM
दो महीने में कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 12 लाख 70 हजार 744 करोड़ की बढ़ोतरी

मुंबई, (हि.स.)। शेयर बाजार में अतिरिक्त क्रिया योग्य जानकारी प्रदान करने के लिए बीएसई की ओर से हर महीने नवीनतम जानकारी प्रदान की जाती है। इसके तहत निवेशकों व बाजार के सभी कारोबारियों को अद्यतन डेटा उपलब्ध कराया जाता है। बीएसई के अनुसार दो महीने के दौरान सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 12,70,744 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण) नवंबर 2017 को 1,44,52,097 करोड़ रुपए था। पिछले महीने अक्टूबर तक बाजार पूंजीकरण 1,43,71,997 करोड़ और सितंबर में यह आंकड़ा 1,31,81,353 करोड़ रुपए रहा था। रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो महीने में बीएसई में सूचीबद्ध होनेवाली कंपनियों की संख्या में केवल 29 कंपनियों की बढ़ोतरी हुई है। सितंबर में 5119 कंपनियां सूचीबद्ध थीं, जबकि अक्टूबर में 5138 और नवंबर में 5148 कंपनियां बीएसई में लिस्टेड थीं।

रोचक बात यह भी है कि दो महीने के दौरान प्रमोटरों की संख्या में आश्चर्यजनक रूप से कमी आई है। प्रमोटरों के शपथ पत्र होल्डिंग के साथ कंपनियों की संख्या 3060 से घटकर 3005 रह गई है। इन प्रमोटरों की बाजार पूंजीकरण की वैल्यू सितंबर में 2,57,972 करोड़ रुपए (3060 प्रमोटर्स), अक्टूबर में 2,80,754 करोड़ रुपए (3055 प्रमोटर्स) और नवंबर में 2,78,605 करोड़ रुपए (3005 प्रमोटर्स) रह गए। बता दें कि एशिया के पहले स्टॉक एक्सचेंज बीएसई में 6 माइक्रोसेकंड्स की रफ्तार से कारोबार होता है। इसे दुनिया का सबसे तेज़ एक्सचेंज कहा जाता है। भारतीय पूंजी बाजार को ठोस आकार देने के साथ ही विकसित करने में इसने प्रमुख भूमिका निभाई है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS