ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
30 अंक गिरकर 32,370 के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स
By Deshwani | Publish Date: 21/9/2017 6:32:00 PM
30 अंक गिरकर 32,370 के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स

 मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में की आज सुस्त चाल रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 30.47 अंक गिरकर 32,370.04 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.25 अंक गिरकर 10,121.90 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह कारोबार के शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 43 अंक गिर गया। इसके पीछे अहम कारण एफएमसीजी, तेल एवं गैस, बैंकिंग और पूंजीगत सामान के शेयर में गिरावट आना रही।

 
सुबह के सत्र में 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 43.68 अंक यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 32,356.83 पर आ गया। सेंसेक्स कारोबार की शुरआत में 32,406.42 अंक पर खुला था और 0.18 प्रतिशत चढक़र 32,460.03 अंक तक पहुंच गया था।
 
वहीं 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 22.90 अंक यानी 0.23 प्रतिशत गिरकर 10,118.25 अंक पर रहा। कारोबार खुलने के समय यह 16 अंक यानी 0.15 प्रतिशत चढक़र 10,157.15 अंक तक पहुंच गया था।
 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अपने संकट को कम करने की योजना को घोषित करने और साल के अंत से पहले ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के संकेत देने से सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रपया 26 पैसे टूटकर 64.53 पर आ गया। इसका असर शेयर बाजार पर दिखा है। ब्रोकरों के अनुसार कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, भारतीय स्टेट बैंक इत्याद के शेयरों में गिरावट देखी गई है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS