ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिज़नेस
बजट से घरेलू बाजार को मिली मजबूती (साप्ताहिक समीक्षा)
By Deshwani | Publish Date: 4/2/2017 1:34:03 PM
बजट से घरेलू बाजार को मिली मजबूती (साप्ताहिक समीक्षा)

 मुंबई, (आईपीएन/आईएएनएस)। बीते सप्ताह शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 2017-18 का बजट पेश करने से बाजार को बल मिला। कारोबारी सप्ताह के पांच में से तीन में मजबूती रही। एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप में भी मजबूती रही। तीन फरवरी को समाप्त सप्ताह में सेंसेक्स 358.06 अंकों यानी 1.28 फीसदी की मजबती के साथ 28,240.52 पर जबकि निफ्टी 99.70 अंकों यानी 1.15 फीसदी की मजबूती के साथ 8,740.95 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप में 320.68 अंकों यानी 2.47 फीसदी की मजबूती रही। बीएसई स्मॉलकैप में 309.98 अंकों यानी 2.36 फीसदी की मजबूती रही।

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 30 जनवरी को बाजार में हल्की गिरावट रही। सेंसेक्स 32.90 अंकों यानी 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,849.56 पर बंद हुआ जो 25 जनवरी 2017 के बाद सबसे निचला बंद स्तर रहा। बाजार 31 जनवरी यानी मंगलवार को भी गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीति को लेकर उपजी चिंता से बाजार धड़ाम से गिरा। सेंसेक्स 193.60 अंकों यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 27,655.96 पर बंद हुआ जो 24 जनवरी 2017 के बाद इसका निचला बंद स्तर रहा।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। बाजार एक फरवरी यानी बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए। संसद में आम बजट पेश होने से बाजार को बल मिला। सेंसेक्स 485.68 अंकों यानी 1.76 फीसदी की तेजी के साथ 28,141.64 पर रहा जो 24 अक्टूबर 2016 के बाद सबसे उच्चतम बंद स्तर रहा। 

घरेलू बाजार में गुरुवार यानी 2 फरवरी को भी मजबूती रही। सेंसेक्स 84.97 अंक यानी 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 28,226.61 पर बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी तीन फरवरी को बाजार में खासी उथल-पुथल रही। सेंसेक्स 13.91 अंकों यानी 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 28,240.52 पर बंद हुआ जो चार अक्टूबर 2016 के बाद सबसे उच्चतम बंद स्तर रहा।

इस समीक्षाधीन अवधि में सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में मजबूती जबकि बाकी में गिरावट रही। भारती एयरटेल में 9.34 फीसदी, कोल इंडिया में 2.92 फीसदी, एचडीएफसी में 1.84 फीसदी में सर्वाधिक मजबूती रही। एनटीपीसी में 2.77 फीसदी, ओएनजीसी में 1.76 फीसदी, गेल इंडिया में 0.93 फीसदी की सर्वाधिक गिरावट रही। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बजट में सिगरेट पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने से आईटीसी कंपनी के शेयरों में 5.81 फीसदी का उछाल देखा गया। बैंकिंग शेयरों की बात करें तो भारतीय स्टेट बैंक में 4.09 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1.06 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 3.44 फीसदी की मजबूती रही। बीते सप्ताह संसद में पेश हुए बजट की बात करें तो आयकर की दरों में कटौती का प्रस्ताव पेश किया गाय। 250,000 से 5,00,000 की आय पर कर 10 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी करने का प्रस्ताव दिया गया। 

वैश्विक मोर्चे की बात करें तो जनवरी में चीन की विनिर्माण गतिविधयों में गिरावट रही। चीन का विनिर्माण पर्चेजिंग मैनेजर्स सूचकांक जनवरी में 51.3 फीसदी पर रहा जबकि दिसंबर में यह 51.4 फीसदी था। ब्रिटेन की विनिर्माण पीएमआई जनवरी में 55.9 फीसदी पर रही जबकि दिसंबर में यह 56.1 थी। बैंक ऑफ जापान (बीओजे) ने मौद्रिक नीति स्थाई रखी है। बैंक ने छोटी अवधि के लिए ब्याज दर नकारात्मक 0.1 फीसदी रखी है जबकि 10 वर्ष के सरकारी बांड यील्ड को लगभग शून्य रखा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS