ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
शुरुआती में सेंसेक्स186 अंक चढ़ा
By Deshwani | Publish Date: 18/9/2017 1:30:16 PM
शुरुआती में सेंसेक्स186 अंक चढ़ा

मुंबई। शेयर बाजार की शुरुआत आज हल्की तेजी के साथ हुई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 185.99 अंक चढक़र 32,458.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70.05 अंक चढक़र 10,155.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में आई तेजी और घरेलू स्तर पर फार्मा और ऑटो समूहों की कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1.85 प्रतिशत यानी 585.09 अंक की छलांग लगाकर 32,272.61 अंक पर पहुंच गया। आने वाले सप्ताह में निवेशकों का रुख काफी हद तक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओपन मार्किट कमेटी के ब्याज पर फैसले पर निर्भर करेगा। 
 
खास बात यह रही कि सप्ताह के सभी पांच दिन सेंसेक्स में तेजी रही। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दो दिन गिरावट में भी रहा। निफ्टी 1.52 प्रतिशत यानी 150.60 अंक चढक़र सप्ताहांत पर 10,085.40 अंक पर रहा। मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 1.38 प्रतिशत यानी 150.60 अंक चढक़र 15,972.74 अंक पर और स्मॉलकैप 2.22 प्रतिशत यानी 362.56 अंक चढक़र 16,687.76 अंक पर पहुंच गया। 
 
आने वाले सप्ताह में 19 और 20 सितंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओपन मार्किट कमिटि की बैठक होनी है। इस बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने की संभावना को लेकर संशय बरकरार है। गत सप्ताह आए अमेरिकी अर्थव्यवस्था के कुछ आँकड़े सकारात्मक और कुछ नकारात्मक हैं। एक तरफ जहां खुदरा महंगाई बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर खुदरा बिक्री में उम्मीद से अधिक गिरावट दर्ज की गयी है। साथ ही जनवरी के बाद पहली बार अगस्त में औद्योगिक उत्पादन में कमी आयी है। ब्याज दर पर फेड के रुख का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी दिख सकता है। 
 
सोमवार को वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच पूंजीगत वस्तुओं, बिजली और यूटिलिटीज समूहों के शेयरों में दमदार लिवाली से सेंसेक्स 194.64 अंक उछलकर 31,882.16 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 71.25 अंक बढक़र एक महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर 10,006.05 अंक पर पहुंच गया। मंगलवार को सेंसेक्स 276.50 अंक चढ़ा। 
 
बुधवार को अंतिम घंटों में हुई मुनाफा वसूली से निफ्टी 13.75 अंक फिसल गया। हालांकि, सेंसेक्स 27.75 अंक की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। गुरुवार को दिग्गज कंपनियों के शेयरों में हुई लिवाली से सेंसेक्स 55.52 अंक चढ़ा। सप्ताहांत पर शुक्रवार को सेंसेक्स 30.68 अंक की बढ़त लेकर 32,272.61 अंक पर और निफ्टी 1.20 अंक की मामूली गिरावट के साथ 10,085.40 अंक पर रहा। 
 
 
आलोच्य सप्ताह सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 22 कंपनियां हरे निशान और शेष आठ लाल निशान में रहीं। सबसे अधिक मुनाफा टाटा मोटर्स डीवीआर को हुआ जिसके शेयरों के भाव 9.26 फीसदी चढ़े। इसके अलावा टाटा मोटर्स के शेयरों में 6.99, अदानी पोटर्स में 4.95, एक्सिस बैंक मेंं 4.93, ल्यूपिन में 4.02,बजाज ऑटो में 3.71, टाटा स्टील में 3.63, एशियन पेंट्स में 3.45, एल एंड टी में 3.42, एचडीएफसी बैंक में 3.40, रिलायंस में 3.21, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 3.21, ओएनजीसी मेंं 3.09, इंफोसिस में 2.74, डॉ रेड्डीज में 2.38, कोल इंडिया में 2.14, सिप्ला में 1.79, मारुति में 1.45, टीसीएस में 1.15, पावर ग्रिड में 0.14, कोटक बैंक में 0.14 और भारतीय स्टेट बैंक में 0.04 प्रतिशत करी बढ़त रही।
 
सबसे अधिक नुकसान सूचना प्रौद्योगिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में शामिल विप्रो को हुआ जिसके शेयरों के भाव 4.88 फीसदी गिर गए। इसके अलावा भारती एयरटेल के शेयरों की कीमत में 1.87, हीरो मोटोकॉर्प में 1.71, आईटीसी में 1.14, एचडीएफसी में 0.42, एनटीपीसी में 0.18, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.13 और आईसीआईसीआई बैंक में 0.02 फीसदी की गिरावट रही।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS