ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
एनपीए में भी नंबर वन बना हुआ है आईसीआईसीआई बैंक
By Deshwani | Publish Date: 26/8/2017 3:51:47 PM
एनपीए में भी नंबर वन बना हुआ है आईसीआईसीआई बैंक

मुंबई, (हिं.स.)। निजी क्षेत्र में नंबर वन के तमगे का ढोल पीटनेवाले आईसीआईसीआई बैंक बुरे फंसे कर्जों (एनपीए) में भी नंबर वन बना हुआ है। पिछले पांच साल के आंकड़े बताते हैं कि इसका ग्रॉस एनपीए बढ़कर दोगुना तथा शुद्ध एनपीए पांच गुना से ज्यादा हो गया है। साथ ही इसके शेयरों में भी अच्छी खासी गिरावट हाल के दिनों में देखी गई है जो 314 रुपये से गिरकर 297 रुपये पर आ गया है।
आंकड़े बताते हैं कि इसका ग्रॉस एनपीए मार्च 2013 में 9,607 करोड़ रुपये (कुल कर्ज का 3.22 फीसदी) था, जो मार्च 2015 में 15,094 करोड़ (3.78 फीसदी) हो गया। मार्च 2016 में यह बढ़कर 26,720 करोड़ रुपये (5.21 फीसदी) हो गया तो मार्च 2017 में यह बढ़कर 42,551 करोड़ रुपये यानी 7.89 फीसदी पर आ गया। चालू वित्तीय की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून की बात करें तो इसमें भी इसका एनपीए बढ़ा और यह 8 फीसदी के करीब पहुंच गया। 
शुद्ध एनपीए की बात करें तो यह भी पांच सालों में अच्छी तेजी के साथ बढ़ा है। 2013 के मार्च में शुद्ध एनपीए 2,230 करोड़ रुपये यानी 0.77 फीसदी था तो 2016 के मार्च में यह बढ़कर 13,296 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो 2.67 फीसदी पर चला गया। मार्च 2017 में यह आंकड़ा बढ़कर 4.89 फीसदी यानी 25,451 करोड़ रुपये को पार कर गया। इस तरह शुद्ध एनपीए पांच साल में करीबन पांच गुना बढ़ गया। 
इस साल की पहली तिमाही की बात करें तो इसका शुद्ध लाभ भी सालाना आधार पर 8.2 फीसदी गिरकर 2,049 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके कुल कर्ज की वृद्धि की बात करें तो यह महज 3 फीसदी सालाना आधार पर बढ़ी है। बैंक के शुद्ध लाभ की अगर बात करें तो यह चार साल पहले के स्तर के करीब है। 2014 में इसका शुद्ध लाभ 9,810 करोड़ रुपये था जो 2017 में भी 9,801 करोड़ रुपये पर स्थिर है।
इसकी तुलना में अगर दूसरे क्रम के बैंक एचडीएफसी को देखें तो इसका ग्रॉस एनपीए पांच साल पहले 1.04 फीसदी था, जो अब भी 1.24 फीसदी पर है। यानी पांच सालों में इसमें मामूली बढ़त हुई है। जबकि शुद्ध एनपीए 0.32 फीसदी से मामूली बढ़कर 0.44 फीसदी पर रहा है। मुनाफे की बात करें तो इसका शुद्ध लाभ पांच साल पहले 6,726 करोड़ रुपये था जो मार्च 2017 में दोगुना बढ़कर 14,549 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह से मुनाफे में चार साल पहले के स्तर पर स्थिर आईसीआईसीआई बैंक एनपीए के मामले में पांच गुना बढ़त करके नंबर वन बना हुआ है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS