ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
आसमान छूते सब्जियों के भाव अब कम होने लगे
By Deshwani | Publish Date: 11/8/2017 4:58:11 PM
आसमान छूते सब्जियों के भाव अब कम होने लगे

उदयपुर, (हि.स.)। बीते दिनों आसमान छू रहे सब्जियों के भाव अब धीरे-धीरे नीचे आ रहे हैं। इससे लोगों ने भी राहत की सांस ली है। चहुंओर बारिश के कारण आवक ऐसी कम हुई कि टमाटर 100 तो तरोई 120 रुपए प्रति किलो के भाव को भी पार गई थी। अब दाम आधे पर आ गए हैं। 
उदयपुर के सब्जी विक्रेताओं की मानें तो अब सब्जियों के दाम आम उपभोक्ता की जद में बने रहने की उम्मीद है। हालांकि, वे यह भी कह रहे हैं कि तेज बारिश का दौर फिर आया तो वही स्थिति पुनः आ सकती है। 
उदयपुर की सब्जी मंडी सूत्रों के अनुसार फूल गोभी के भाव 60 से 70 रुपए, पत्ता गोभी के भाव 20 से 30 रुपए किलो, टमाटर के भाव 50 से 60 रुपए, शिमला मिर्च के भाव 50 से 60 रुपए, धनिया 35 से 40 रुपए, हरी मिर्च 70 से 80 रुपए, बैंगन 25 से 30 रुपए, पालक 30 से 40 रुपए, हरे प्याज 25 से 30 रुपए, भिण्डी के भाव 40 से 50, अदरक 35 से 40 रुपए, नीबू 30 से 40 रुपए, तरोई 55 से 60, लौकी 15 से 20 रुपए, करेला 40 से 50 रुपए, किकोड़े 60 से 70 रुपए, पीली मिर्च 70 से 80 रुपए, आलू 10 रुपए किलो, प्याज 30-40 रुपए किलो, लहसुन के भाव 40 से 50 रुपए प्रति किलो पर बने हुए हैं। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS