ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
करोड़ों रुपए की प्याज सड़ी, बनी लोगों और वन्य जीवों की परेशानी का सबब
By Deshwani | Publish Date: 4/8/2017 4:25:46 PM
करोड़ों रुपए की प्याज सड़ी, बनी लोगों और वन्य जीवों की परेशानी का सबब

भोपाल, (हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्‍य पर खरीदी प्‍याज को सड़ाने के बाद अब सुनसान जगह पर फेंकी जा रही है। इससे रहवासियों के साथ-साथ वन्‍य प्राणियों को खतरा होने लगा है। 
जानकारी के अनुसार मध्‍य प्रदेश सरकार ने इस वार करोड़ों रुपए की प्‍याज खरीदी है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते ज्‍यादातर प्‍याज गोदामों में रखने की वजाय मंडियों में ही सड़ चुका है। प्‍याज खरीदी में हुए भ्रष्‍टाचार और लापरवाही के चलते दो मंडी सचिवों पर गाज गिरी और जेल की हवा खा रहे हैं। 
मंडियों में सड़ी प्‍याज को फेंकने का सिलसिला पिछले दो सप्‍ताह से जारी है। पिछले सप्‍ताह भोपाल की मंडी से 12 ट्रक सड़ी प्‍याज को भानपुर खंती में फेंकी गयी है। जिसकी बदबू आसपास के कालोनियों तक आ रही है। वहीं प्रदेश के मंदसौर में भी यही हाल है जहां की मंडी के खुले टीन शेड में रखा प्‍याज ट्रालियों में भरकर जमीन में दफना दिया गया है। 
ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है। सड़ी प्याज को नष्ट करने के लिए सीहोर जिले से लगे रातापानी अभ्यारण्य में खुले में फेंक दिया गया। इस कारण प्याज अब आम लोगों के साथ वन्य प्राणियों के लिए भी मुसीबत बन गयी है। सड़ी प्‍याज खाने से जानवरों के भी बीमार होने का खतरा पैदा हो गया है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS