ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिज़नेस
मप्र में तीन लाख मीट्रिक टन दलहन की खरीद
By Deshwani | Publish Date: 21/7/2017 1:11:36 PM
मप्र में तीन लाख मीट्रिक टन दलहन की खरीद

भोपाल, (हि.स.)। मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर दो लाख 97 हजार 132 मीट्रिक टन मूंग, उड़द, अरहर और मसूर की खरीद की गई है। कुल 1528 करोड़ 65 लाख मूल्य की इन दलहनी फसलों की खरीद के मुकाबले 620 करोड़ 58 लाख रुपये का भुगतान भी उत्पादकों को किया जा चुका है।

इस मात्रा में से 918 करोड़ रुपये मूल्य की एक लाख 72 हजार 21 मीट्रिक टन मूंग की खरीद की गई है। खरीद के मुकाबले उत्पादकों को भुगतान किया जा चुका है। कुल 89 करोड़ रुपये मूल्य की 17 हजार 521 मीट्रिक टन उड़द की खरीद के मुकाबले उत्पादकों को 20 करोड़ 15 लाख रुपये का भुगतान अब तक किया जा चुका है। कुल 443 करोड़ 44 लाख रुपये मूल्य की 87 हजार 810 मीट्रिक टन अरहर की खरीद के मुकाबले अब तक 191 करोड़ का भुगतान उत्पादकों को किया गया है। इसी तरह 78 करोड़ 21 लाख रुपये मूल्य की 19 हजार 780 मीट्रिक टन मसूर की खरीद के विरुद्ध उत्पादकों को 60 करोड़ 43 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मूंग की रुपये 5,225, उड़द की रुपये 5000, अरहर की रुपये 5050 और मसूर की रुपये 3950 प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई है।

खरीफ की बुआई

प्रदेश में आज तक की स्थिति में खरीफ फसलों की बुआई संतोषजनक है और फसल बुआई का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकेगा। आज की स्थिति में 93 लाख 86 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई हो चुकी है। पिछले वर्ष आज की स्थिति में यह क्षेत्रफल 96 लाख 28 हजार हेक्टेयर था। प्रदेश में खरीफ की बोवनी के लिये 130 लाख 48 हजार हेक्टेयर का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित है। आज की स्थिति में सोयाबीन की बुआई पिछले वर्ष के 49 लाख 70 हजार हेक्टेयर की तुलना में 40 लाख 12 हजार हेक्टेयर में हो चुकी है। उड़द की बुआई पिछले वर्ष के सात लाख 95 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की तुलना में 13 लाख 67 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में की जा चुकी है। इस वर्ष धान पिछले वर्ष के नौ लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की तुलना में नौ लाख 58 हजार हेक्टेयर में क्षेत्र में बोई जा चुकी है। मक्का की बुआई पिछले वर्ष के 11 लाख 92 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल की तुलना में 11 लाख 61 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में हो चुकी है। इसके अलावा कपास की बुआई पिछले वर्ष के पांच लाख 24 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की तुलना में पांच लाख 57 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में हो चुकी है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS