ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवास योजना लॉन्च, 12 हजार फ्लैट नीलामी
By Deshwani | Publish Date: 30/6/2017 8:48:31 PM
दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवास योजना लॉन्च, 12 हजार फ्लैट नीलामी

 नई दिल्ली,  (हिस)। शहरी विकास मंत्री एम वैंकया नायडू ने शुक्रवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आवास योजना-2017 लॉन्च की। इस योजना के तहत् 12072 मकान उपलब्ध होंगे। इन फ्लैट्स की नीलामी एक ड्रॉ के द्वारा होगी। 

 
डीडीए आवास योजना के तहत् 99 फीसदी मकान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी क्षेत्र) के तहत् कर्ज ब्याजदर में सब्सिडी के लिए योग्य होंगे। इस बार पांच साल का लॉक-इन पीरियड भी हटा दिया गया है, जिसके मुताबिक अब ड्रॉ में मकान मिलने पर खरीददार उसे पांच साल तक नहीं बेच सकता था। इसके अलावा मकानों की कीमतें भी 2014 के स्तर पर ही रखीं गई हैं। डीडीए आवास योजना 11 अगस्त तक चलेगी, वहीं ड्रॉ नवम्बर, 2017 के पहले हफ्ते में निकलेगा। 
 
इस आवास योजना के तहत् एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और जनता फ्लैट्स श्रेणी में मकान उपलब्ध होंगे। ये मकान दिल्ली के द्वारका, रोहणी, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, जनकपुरी, वसंतकुंज, नरेला, जसोला, सिरसपुर सहित कई इलाकों में उपलब्ध होंगे। कुल 87 एचआईजी फ्लैट्स होंगे, जिनकी कीमत 53.52 लाख रूपये से 1 करोड़ 26.81 लाख रूपये तक होगी। वहीं 404 एमआईजी फ्लैट्स उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत 31 लाख 32 हजार रूपये से 93 लाख 95 हजार रूपये तक होगी। इसी तरह कम आय वर्ग के लिए 11,197 एलआईजी मकान उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत 14 लाख 50 हजार रूपये से 30 लाख 30 हजार रूपये तक होगी। वहीं गरीबों के लिए बनाए जा रहे जनता फ्लैट् 384 होंगे, जो 7.07 लाख रूपये से 12.76 लाख रूपये में दिए जाएंगे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS