ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
डिप्टि डायरेक्टर के समक्ष एनसीसी कैडेट्स की हुई "दहेज मिटाओ' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता
By Deshwani | Publish Date: 11/1/2018 11:21:00 PM
डिप्टि डायरेक्टर के समक्ष एनसीसी कैडेट्स की हुई

हुई मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस,12 को होगा मजुराहां में फायरिंग का अभ्यास
मोतिहारी। अरेराज। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।
 अरेराज स्थित महंथ शिवशंकर गिरि महाविद्यालय में चल रहे एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण के छठे दिन क्वार्टर गार्ड के द्वारा बिहार एवम् झारखंड एनसीसी निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ब्रिगेडियर तुषार मिश्रा को "गार्ड ऑफ ऑनर' प्रदान किया गया। ब्रिगेडियर मिश्रा ने ततपश्चात गार्ड का निरीक्षण भी किया। एमएस कालेज मोतिहारी के कैडेटों ने यह सम्मान प्रदान किया। आज कैम्प में "दहेज मिटाओ' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी वृहत्तर आयोजन किया गया। उप महानिदेशक इस अवसर पर मौज़ूद रहे और कैडेटों के सकारात्मक वाद-विवाद के साक्षी बने।



इस अवसर पर कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल जेएन कुमार तथा सूबेदार मेजर डीके मण्डल की उपस्थिति रही। आज कैडेटों को एफसीबीसी/मैप रीडिंग/एनआईएपी प्रैक्टिस/तथा वीपन ट्रेनिंग भी दी गई। सुयोग्य प्रशिक्षकों संसी कुमार और उनके शागिर्दों द्वारा "कराटे"का प्रशिक्षण भी कैडेटों को प्रदान किया गया। ट्रेनिंग जेसीओ नायब सूबेदार रिक्ता बहादुर गुरुंग के अनुसार कल 12 तारीख से कैडेटों द्वारा फायरिंग का अभ्यास भी मजूराहाँ स्थित पुलिस फायरिंग रेंज पर किया जायेगा। इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति ज़ारी कर कैप्टेन अरुण कुमार ने दी है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS