ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव के दामाद को भेजा नोटिस
By Deshwani | Publish Date: 16/1/2018 5:22:05 PM
प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव के दामाद को भेजा नोटिस

पटना ( ही स )- करोड़ों रूपये के चारा घोटाला के एक मामले में रांची की जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दूसरे दामाद राहुल को प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव की पत्नी तथा बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को लोन देने के सम्बन्ध में नोटिस दिया है ।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहाँ बताया कि लालू यादव की पुत्री रागिनी के पति राहुल द्वारा राबड़ी देवी को एक करोड़ रुपए लोन दिये जाने की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय को मिली जिसके बाद इस लोन के संबंध में पूछताछ के लिए राहुल को नोटिस भेजा गया ।

सूत्रों ने बताया कि जानकारी के अनुसार राहुल से लिए गए पैसे को कर्ज़ दिखा कर राबड़ी देवी ने पटना में जमीन खरीदा था ।

उल्लेखनीय है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता ने वर्ष 2010-11 और 2013-14 में डिलाइट मार्केटिंग के शेयर और कंपनी राबड़ी देवी के नाम ट्रांसफर किया था जिसके सम्बन्ध में भी प्रवर्तन निदेशालय ने राबड़ी देवी और सरला गुप्ता से पूछताछ की थी 1

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के एमएलसी जितेंद्र यादव के बेटे राहुल से लालू यादवकी पुत्री रागिनी से वर्ष 2012 में शादी हुई थी ।


 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS