ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
संरक्षा नियमों का सख्ती से किया जा रहा है पालन : डीआरएम
By Deshwani | Publish Date: 15/12/2017 11:05:49 AM
संरक्षा नियमों का सख्ती से किया जा रहा है पालन : डीआरएम

छपरा, (हि.स.)। यात्री प्रधान पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने यात्रियों के संरक्षित एवं सुरक्षित सफर हेतु लगातार प्रयत्नशील है। यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही संरक्षा सुविधाओं में सुधार एक सतत् प्रक्रिया के रूप में जारी है। उक्त बातें मंडल रेल प्रबंधक एसके झा ने कही। 
एसके झा ने कहा कि वाराणसी मंडल में रेलवे ट्रैक फ्रैक्चर जैसी घटनाओं पर नियंत्रण करने हेतु संरक्षा ड्राइव, फुटप्लेट निरीक्षण, ट्रैक पेट्रोलिंग एवं अनुरक्षण कार्य बहुत कड़ाई से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ) गाजीपुर सिटी के अन्तर्गत कार्यरत गैंग संख्या-11 सी-ए के ट्रैक-मैन गंगा राम एवं धर्मराज मीणा ने 12 दिसम्बर को फेफना-चितबड़ागांव रेल खण्ड पर किमी. संख्या 77/6-7 पर पेट्रोलिंग के दौरान रात्रि कालीन पेट्रोलिंग 23:15 बजे रेल फ्रैक्चर को डिटेक्ट किया दोनों छोर के स्टेशन पर सूचित कर जागल प्लेट लगाया और संभावित दुर्घटना को बचाया।
इसी प्रकार सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ ) सलेमपुर के अधीन कार्यरत गैंग संख्या-1 बी-ए के गेटमैन सन्ने लाल एवं गौरीशंकर ने भटनी-सलेमपुर रेलखंड के मध्य किमी संख्या -1/0-5 पर 2 दिसम्बर को रात्रि कालीन पेट्रोलिंग के दौरान रात्रि 22:50 बजे रेल फ्रेक्चर को डिटेक्ट किया एवं रेल दुर्घटना होने से बचाया। इंजीनियरिंग कर्मचारी श्री गंगा राम, धर्मराज मीणा, सन्ने लाल एवं गौरीशंकर ने पेट्रोलिंग करते हा, निष्ठा और ड्यूटी के प्रति ईमानदारी का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके सराहनीय प्रयास के कारण उक्त रेल खंडों को सही समय पर दुरुस्त करके रेल दुर्धटना का बचाव किया जा सका।
 
मंडल रेल प्रबंधक ने इंजीनियरिंग कर्मचारी गंगा राम, धर्मराज मीणा , सन्ने लाल एवं गौरीशंकर को नगद एक-एक हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक वीके श्रीवास्तव ने उक्त कर्मचारियों सराहना करते हुए अन्य कर्मचारियों को भी कार्य के प्रति निष्ठावान एवं ईमानदार बनने हेतु प्रेरित किया। वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अजय वार्ष्णेय एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय राहुल श्रीवास्तव ने उक्त कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा और त्वरित कार्यवाही की सराहना की है। 
 
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS