ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
एनडीए में रहकर भी गलत पर चुप नही रहूंगा: मांझी
By Deshwani | Publish Date: 14/12/2017 4:43:14 PM
एनडीए में रहकर भी गलत पर चुप नही रहूंगा: मांझी

पटना  ( हि स )- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा हिन्दूस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने गुरुवार को कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू तो है, लेकिन पहुँच वालों को यह आसानी से उपलब्ध है 1 

 

मांझी ने यहाँ कहा कि सरकार के ऊँचे अधिकारियों में से 40 प्रतिशत आज भी आसानी से शराब का सेवन कर रहे हैं जबकि कोई गरीब किसी तनाव में आकर यदि शराब का सेवन कर ले तो वह पकड़ा जाता है। बिहार सरकार के शराबबंदी के फैसले का स्वागत करते हुए मांझी ने कहा कि सरकार का निर्णय सराहनीय था लेकिन इसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया 1 

 

शराबबंदी के फैसले को सही तरीके से लागू करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि वे एनडीए में शामिल हैं, लेकिन सत्ता के साथ होने का यह मतलब कदापि नहीं कि गलत पर भी वे चुप रहें। खुद को एक सच्चा दोस्त बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर कुछ गलत हो रहा है तो उसकी तरफ वे सरकार का ध्यान आकृष्ट करंगे ताकि गलती को सुधारा जा सके।

 

इससे पहले बुधवार को शराबबंदी के फायदे पर सवाल उठाते हुए मांझी ने कहा था कि शराबबंदी के बाद से 71,000 लोग जेल में हैं, जिनमें 60000 गरीब हैं। अपने पारिवारिक परम्परा का उल्लेख करते हुए मांझी ने कहा कि उनकी माता जी अपने जमाने में बड़ी माता ( देवी ) को प्रम्परास्वरूप शराब चढ़ाया करती थीं। उन्होंने कहा कि आज अगर उनकी माता जी जिंदा होतीं तो उन्हें भी अपने इस कार्य के लिए जेल में रहना पड़ता। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS