ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सारण अभियंता हत्याकांड : सुपारी किलर गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 14/12/2017 9:59:48 AM
सारण अभियंता हत्याकांड : सुपारी किलर गिरफ्तार

छपरा, (हि.स.)। लघु सिंचाई विभाग के अभियंता की हत्या के मामले में पुलिस ने सुपारी किलर मुकेश चंद्रा को बुधवार की रात को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सात लोग के खिलाफ मामला दर्ज है, जिसमें से छह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
अभियंता की हत्या सोमवार देर शाम शिवबचन चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने कर दिया था। पुलिस ने मृतक के भाई मनोज कुमार के बयान पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस ने बताया कि भाई मनोज कुमार ने बताया कि उसकी बहन ने भी कुर्जी के जमीन खरीदी है जिसको लेकर विवाद चला आ रहा है और भूमि विवाद के कारण श्रीमणि कुमार की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना के दो माह पहले भी श्रीमणि कुमार पर हमला किया गया था। सुपारी किलर मुकेश चंद्रा की गिरफ्तारी से इस मामले में पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस द्वारा अभियंता की हत्या सुपारी किलरों के द्वारा करने की आशंका व्यक्त की थी और हत्या का कारण भूमि विवाद बताया गया है। फिलहाल हत्या से जुड़े अन्य बिन्दुओं की पुलिस जांच कर रही है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS