ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मुख्यमंत्री ने तुरकौलिया प्रखण्ड के परशुरामपुर गाँव में विकास कार्यों का लिया जायजा
By Deshwani | Publish Date: 13/12/2017 8:35:00 PM
मुख्यमंत्री ने तुरकौलिया प्रखण्ड के परशुरामपुर गाँव में विकास कार्यों का लिया जायजा

पटना, ( हि स )- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा यात्रा के क्रम में पश्चिम चम्पारण के तुरकौलिया प्रखंड के रामपुर गाँव में सरकार के सात निश्चय के अन्तर्गत चल रहे कार्यक्रमों की प्रगति का जायजा लिया और विकास कारों का उदघाटन किया 1 
 
अपनी यात्रा के क्रम में नीतीश कुमार ने बुधवार को पक्की गली, हर घर तक बिजली की स्थिति, नल के माध्यम से जल की आपूर्ति के बारे में लोगों से जानकारी ली और लोगों कि समस्याओं को भी सुना 1 
 
मदरसा बहरुल उलूम समेरा टोला का भी निरीक्षण के क्रम में लोगों ने दहेज प्रथा एवं बाल विवाह रोकने के लिए सांकेतिक मंचन किया गया ।
 
परशुराम गाँव में खेल स्टेडियम परिसर में मुख्यमंत्री ने स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत कुछ छात्र-छात्राओं को चेक प्रदान किया तथा कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया। 
 
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार यूवाओं को खेल कि तरफ प्रेरित करने और उन्हें इसकी सुविधाए देने के लिए स्टेडियम बना रही है और इसी क्रम में वर्ष 2009 में जो स्थान केवल एक मैदान था वहाँ आज स्टेडियम बन गया है। विकास कार्यों की समीक्षा एवं साथ निश्चय के अंतर्गत हो रहे कार्यों की प्रगति देखने के लिए यात्रा पर निकले नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष २००९ में भ्रमण कर समस्याओं के लिए गए जायजे और उनपर हुई प्रगति कि समीक्षा करने का उन्होंने निर्णय लिया है 1 
 
दौरे के क्रम में पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण जिले में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक में मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और सभी कारों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया 1 
 
विकास कार्यों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वार्ड में पक्की गली बनाई गई है, पानी उपलब्ध कराया गया है, बिजली ,शौचालय कि वयवस्था की गई है 1 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी आवास उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि घरों के अलावा शौचालय का निर्माण तेज़ी से किया जा रहा है 1 उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहले से ही लोहिया स्वच्छ निर्माण योजना चला रखा है। उन्होंने कहा कि लोहिया पुराने नेता एवं चिंतक थे और 1942 के आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी 1 उन्होंने कहा कि जब महिलाओं को शौचालय के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़े इसके लिए सरकार ने लोहिया के नाम पर योजना चला रखी है 1 खुले में शौच जाने कि आदत छोड़ने कि लोगों से अपील करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अगर खुले में लोग शौच जाना छोड़ दें तो 90 प्रतिशत बीमारियों से मुक्ति मिल जायेगी। 
 
शुद्ध पेय जल के महत्व की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर घर तक नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य कर रही है 1 
 
योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से करने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें मुखिया की भागीदारी भी आवश्यक है 1 उन्होंने कहा कि सरकार मुखिया के अधिकाफ्तों में हस्तक्षेप नहीं कर रही है और मुखिया लोगों को भ्रमित होने कि आवश्यकता नहीं है कि उनके अधिकार का हनन किया जा रहा है 1 
 
उन्होंने कहा कि सात निश्चय के तहत कार्यक्रमों को विंकेद्रीकृत तरीके से करने पर और तेजी से काम होगा जिससे मुखिया का सम्मान काम पूरा होने पर जनता के बीच में और बढ़ जाएगा 1 
 
मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों को शराब के गड़बड़ धंधे में लिप्त लोगों पर नजर रखने को कहा और दोहराया कि महिलाओं की मांग पर ही उन्होंने शराबबंदी का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के खिलाफ सख्त निर्णय लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक, मद्य निशेध का गठन किया गया है, जो इन सब चीजों से सख्ती एवं तेजी से निबटेंगे । उन्होंने लोगों से गडबड करनेवाले के खिलाय अविलंब पुलिस से शिकायत करने की अपील की 1 
 
इस वर्ष 21 जनवरी को शराबबंदी के खिलाफ बनी वृहत मानव श्रृंखला की चर्चा करते हुए उन्होंने 40 दिन बाद अगले वर्ष 21 जनवरी को शराबबंदी , नशामुक्ति, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ अभियान में बनने वाली मानव श्रृंखला में लोगों को शामिल होने की अपील की 1 चम्पारण को यह सत्याग्रह की भूमि बताते हुए उन्होंने कहा कि समाज सुधार की दिशा में यहा की धरती से आवाज़ उठनी चाहिए 1 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS