ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़ कर लोगों से भाग लेने की नितीश कुमार ने की अपील
By Deshwani | Publish Date: 12/12/2017 5:41:01 PM
मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़ कर लोगों से भाग लेने की नितीश कुमार ने की अपील

बगहा (चौतरवा), (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी के समर्थन में पिछले साल 19जनवरी को बिहार के लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर समर्थन किया था,अबकी बार दहेज प्रथा और बाल विवाह के के विरूद्ध में मानव श्रृंखला बनानी है।


नितीश कुमार ने अपने विश्वास यात्रा समीक्षा के दौरान मंगलवार को पतिलार में कहा कि मानव श्रृंखला बस एक महीना बाद जनवरी के 19 तारीख को बनानी है जो पिछले बार से बड़ी होगी । उन्होंने कहा कि 2009के 19 जनवरी की रात्रि विश्राम और यहां की यात्रा के दौरान किया गए अपने वादों की आवश्यक है और इसे ही ध्यान में रख कर विश्वास यात्रा प्रारम्भ की गई है । उहोने कहा कि तब के पतिलार में और आज के पतिलार में बहुत अन्तर है। अपने कहे का अनुपालन करने की प्र्तिबधता दोढ़राते हुए उन्होंने कहा कि बाल विवाह से आज का जेनरेशन बौना हो रहा है। इसलिए बाल विवाह बढ़िया नहीं है। कम उम्र में लड़कियों की शादी कहीं से उचित नहीं है।


उन्होंने कहा कि महिलाओं की मांग पर शराब बन्द किया गया और अब फिर उन्हीं की मांग पर दहेज प्रथा को खत्म करने की घोषणा की गई है। सभा में सी एम के सम्बोधन के पहले पतिलार गांव के सन्दर्भ में डीजीपी पी के ठाकुर,प्रधान सचिव अंजनी कुमार ने सम्बोधन दौरान कहा कि तबके परिवार में केवल धूल उड़ रहा था,आज सड़कें दिखाई दे रही है।बगहा विधान सभा के विधायक आर एस पाण्डेय ने अपने सम्बोधन दौरान बगहा को राजस्व जिला बनाने की माँग की। वहीं बाल्मीकिनगर के सांसद सतीश चन्द्र दुबे ने ठकराहा प्रखण्ड के गन्ना को बगहा चीनी मिल में गिराने जाने की माँग की। उक्त मांगो के जवाब में सी एम ने कहा कि बिहार में अगर जिला बनेगा तो बगहा का नाम शामिल रहेगा। सभा को गन्ना मंत्री खुर्शीद आलम,जिला बीस सूत्री प्रभारी मंत्री मदन सैनी ने भी अम्बोधित किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS