ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
कतार में सबसे पीछे खड़े हर व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : राधामोहन
By Deshwani | Publish Date: 11/12/2017 6:31:05 PM
कतार में सबसे पीछे खड़े हर व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : राधामोहन

-कृत्रिम वर्षा कराने में सहायक है मशीन,जल सेवक करेगा देखभाल
- केंद्रीय मंत्री ने किया सिंचाई परियोजना का उद्घाटन

पीपराकोठी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 जलवायु परिवर्तन के कारण पानी की दिक्कतें बढ़ रही है, भूजल स्तर घट रहा है, बाढ़ के तुरंत बाद सूखा की स्थिति आ जा रही है. किसान भाइयों के लिए खेती घाटे का सौदा बन गया है। लोग खेती छोड़कर शहर में मजदूरी करने पलायन कर रहे हैं. ऐसे में हमें जरूरत है, ऐसी तकनीक की, जिसके माध्यम से किसान अपनी कृषि लागत को कम कर सके और अपनी उपज सुनिश्चित कर सके. उनके पास आधुनिक तकनीक हो, बाजार हो। वे उचित मूल्य पर अपनी उपज बेच कर आमदनी बढ़ा सकें। सरकार कतार में सबसे आखिर में खड़े हर व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह परियोजना एक प्रयास है, देश के किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर कृषि के विकास के लिए. उक्त बातें स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को सिंचाई परियोजना का उद्घाटन समारोह के दौरान भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम समन्वयक डॉ के के झा ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने फीता काटकर किया. केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सिजेंटा सिंचाई परियोजना के माध्यम से किसान सामूहिक रुप से एक समय में 500 एकड़ फसल की सिंचाई कर सकेंगे। यह मशीन वर्षा कर फसल की जड़ तक पानी को पहुंचाती है और 1 घंटे में 1 एकड़ खेत की सिंचाई करने में सक्षम है, उन्होंने कहा कि फसल की जड़ तक पानी की हर बून्द को पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी. चेन्नई की निर्मित मशीन की कीमत 6.5 लाख रुपये है. जो एक घंटे में एक एकड़ जमीन में कृत्रिम वर्षा कराने में सहायक है. उन्होंने कहा कि दो मशीन कृषि विज्ञान केंद्र में रहेगी जहा से किसान 5 सौ रुपये प्रति घंटा के हिसाब से भाड़े पर ले जा सकते है. मशीन को बनाने वाली कम्पनी एग्रीरेन के सीईओ मलाडी ने बताया कि किसानों का समूह अथवा क्लस्टर बनाकर इस मशीन को किराये पर चलाया जायेगा. प्रत्येक गाँव से एक युवा उद्यमी को चुना जाएगा जिसे ‘जल सेवक’ कहा जाएगा, जिनके पास यह मशीन कम्पनी उपलब्ध कराएगी. कम्पनी इन जलसेवकों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करेगी और ये जअपने गाँव एवं आसपास के किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराएँगे. इस तरह किसानों को समय पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी और गाँव में उद्यमिता का भी विकास होगा.वही सिजेंटा के उपाध्यक्ष डा रवि ने कहा कि सिंजेंटा एक अग्रणी कृषि कंपनी है जो करोड़ो किसानों को उपलब्ध संसाधनों के वेहतर उपयोग में सक्षम बनाकर वैश्विक खाद्य सुरक्षा को बेहतर करेने में मदद दे रही है. विश्वस्तरीय  विज्ञानं और अभिनव फसल समाधानों के जरिये 90 से अधिक देशों में हमारे 28 हजार लोग फसलें उगाने के तौर तरीको को बदलने पर काम कर रहे हैं. भूमि को अपकर्ष से बचाने, जैव विविधता बढ़ाने और ग्रामीण समुदाय में नई ऊर्जा भरने में हम समर्पित हैं. मौके पर मुख्य रूप से विधायक श्यामबाबू यादव, विधान पार्षद बबलू गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, अखिलेश कुमार सिंह, चंद्रकिशोर मिश्रा, लालबाबू प्रसाद,  बसंत मिश्रा, रामशरण यादव, अजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष कुमार राजेश सिंह, विनोद बैठा, मनोरंजन सिंह, सोनू कुमार सिंह, डा केसी रवि, डॉ आर बी शर्मा, डॉ. अरविन्द सिंह, सिंजेंटा कम्पनी के श्री के एस नारायणन, कौशल्या फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक अविनाश कुमार, डॉ. यशवंत सिंह, संतोष श्रीवास्तव, कमलेश झा, सीसा प्रोजेक्ट के राजेश कुमार, व सुनील पटेल सहित कई लोग मौजूद थे.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS