ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पत्रकार पर हमला कायराना हरकत, घायल से मिला प्रतिनिधिमंडल
By Deshwani | Publish Date: 11/12/2017 6:29:26 PM
पत्रकार पर हमला कायराना हरकत, घायल से मिला प्रतिनिधिमंडल

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


जिस राज्य में पत्रकार सुरक्षित नहीं, वहां सुशासन की बात बेमानी है। पत्रकार पर हमला लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ क्रूर मजाक है। उक्त बातें पत्रकार प्रेस परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष मधुरेश प्रियदर्शी ने सूबे के नवादा जिला अन्तर्गत रजौली प्रखंड के हिंदी दैनिक हिंदुस्तान के संवाददाता विकास कुमार उर्फ सोनू पर हुए कातिलाना हमले के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कही। उन्होंने कहा कि शराब बरामदगी का समाचार संकलन कर लौट रहे संवाददाता पर माफियाओं द्वारा किया गया हमला यह साबित करता है कि शराबबंदी के कड़े कानून का सूबे के शराब माफियाओं पर कोई असर नहीं है। पत्रकार प्रेस परिषद् का एक प्रतिनिधिमंडल आज झारखंड की राजधानी रांची पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल परिषद् के पदाधिकारियों ने रिम्स में जीवन और मौत से जूझ रहे पत्रकार विकास कुमार से मुलाकात की। परिषद् के पदाधिकारियों ने रिम्स के निदेशक से मिलकर गंभीर रुप से घायल पत्रकार के इलाज की समुचित व्यवस्था करने का आग्रह किया। घायल पत्रकार के भाई प्रकाश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उनके भाई पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है। पत्रकार प्रेस परिषद् ने बिहार सरकार से गंभीर रुप से घायल पत्रकार विकास कुमार का सरकारी खर्चे पर इलाज कराने, घायल पत्रकार को उचित मुआवजा देने, पत्रकार विकास को सुरक्षा मुहैया कराने एवं हमलावरों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर पत्रकारों पर हो रहे हमले पर सरकार शीघ्र अंकुश नहीं लगाती है तो प्रशासनिक विफलता के विरोध में आंदोलन तेज किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पत्रकार प्रेस परिषद् के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद ठाकुर कर रहे थे। प्रतिनिधिमंडल में संजीव कुमार सिंह, लवकुश कुमार, सुमित सिन्हा, एवं अमित सिंह भी शामिल थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS